कपिल सिब्बल ने अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप

Webdunia
सोमवार, 21 अप्रैल 2014 (14:29 IST)
FILE
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पेशे से वकील कानून और न्‍यायमंत्री तथा संचार एवं आईटी मंत्री कपिल सिब्बल ने वंजारा और अमित शाह की बातचीत के सबूत पेश करते हुए शाह पर तीन लोगों की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच होना चाहिए।

सिब्‍बल ने सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके खासमखास गुजरात के पूर्व गृहमंत्री अमित शाह पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग की। सिब्‍बल ने कहा कि मोदी और पूर्व गृहमंत्री शाह के राज में जमकर फर्जी एनकाउंटर हुए हैं।

तुलसी राम प्रजापति एनकाउंटर केस में अमित शाह पर आरोप लगाते हुए सिब्‍बल ने कहा कि अमित शाह और सीनियर आईपीएस डीजी वंजारा के बीच कई बार बात हुई थी। सिब्‍बल ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अमित शाह के कॉल रिकॉर्ड्स का पूरा ब्‍योरा मीडिया के सामने रखा। सिब्‍बल ने कहा कि इस मामले में गुजरात का सीएम कार्यालय भी घेरे में है।

सिब्‍बल ने बताया कि तुलसी प्रजापति ने सबको अवगत करा दिया था कि उसका एनकाउंटर होने वाला है। उसने यह बात अपनी मां को भी बताई थी कि उसे गुजरात सरकार के कुछ शक्तिशाली मंत्री और अधिकारियों से खतरा है और उसका कभी भी एनकाउंटर हो सकता है।

सिब्‍बल ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछताछ क्‍यों नहीं की? 8 साल बाद भी केस का ट्रायल तक शुरू नहीं हुआ। सीबीआई ने पराग शाह से पूछताछ क्‍यों नहीं की? सिब्‍बल ने कहा कि अमित शाह पर तीन हत्‍याओं के आरोप है और वो उत्तर प्रदेश में खुल्‍लम खुल्‍ला पार्टी के प्रचार में लगा हुआ है।

गौरतलब है कि 28 दिसंबर 2006 को तुलसी प्रजापति की हत्या के बाद मौका-ए-वारदात पर एक देसी रिवॉल्वर रख दी गई थी। यही नहीं सीबीआई ने बताया कि मुठभेड़ को अंजाम तक पहुंचाने वाले आशीष पंड्या ने खुद ही अपने कंधे पर गोली चलाई और मुठभेड़ में जख्मी होने कि कहानी बनाई। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह जांच से ही सामने आ सकता है। (एजेंसी)

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड