कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी!

कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी

Webdunia
शनिवार, 14 सितम्बर 2013 (11:39 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा द्वारा शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस सूत्रों अनुसार लोकसभा के पहले किसी भी उम्मीदवार का नाम ऐलान नहीं करेगी। कांग्रेस किसी का भी नाम आगे नहीं करेगी और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

एबीपी न्यूज की खबर अनुसार इसकी बड़ी वजह गठबंधन की राजनीति बताई जा रही है। इसके पहले कांग्रेस ने 2009 के चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह का नाम घोषित किया था। वैसे कांग्रेस में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की परंपरा नहीं है।

अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में राहुल गांधी के नाम की घोषणा करेगी लेकिन अब कांग्रस सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। (वेबदुनिया)

कांग्रेस के बड़े नेताओं का कहना है कि अगर पार्टी पीएम पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के नाम की घोषणा करती है और चुनाव हार जाती है तो हार का ठीकरा राहुल के सिर ही फोड़ा जाएगा।

हालांकि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बयानबाजी करते रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम पद की दौड़ में अपनी संभावना खारिज कर दी थी। माना जा रहा था कि इसी घोषणा के बाद ही राहुल गांदी का पद बढ़ाया गया था।

केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा तो राहुल के नाम का जप करते रहे हैं। अन्य नेताओं का भी मानना है कि राहुल गांधी इस पद के लिए आदर्श पसंद हैं और वह कांग्रेस पार्टी में उनके अंतर्गत काम करने को तैयार हैं।

माना जा रहा था कि कांग्रेस का पीएम पद का उम्मीदवार पहले से ही तय है लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। (वेबदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार