गोपीनाथ मुंडे ने चुनाव आयोग को दी चुनौती

Webdunia
शुक्रवार, 28 जून 2013 (18:33 IST)
FILE
मुंबई। वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने यह दावा कर कि उन्होंने 2009 के लोकसभा चुनावों में 8 करोड़ रुपए खर्च किए थे, एक विवाद को जन्म दे दिया है और महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने चुनाव आयोग से मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

लोकसभा में भाजपा के उपनेता मुंडे ने गुरुवार को एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि उन्होंने वर्ष 1980 में हुए चुनावों में जहां मात्र 29,000 रुपए खर्च किए थे, वहीं वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों में उन्हें 8 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े थे। उन्होंने कहा कि चुनावों में निर्धारित व्यय की सीमा से कहीं अधिक खर्च होता है।

उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि समारोह में चुनाव आयोग का कोई अधिकारी मौजूद है, लेकिन अगर है भी तो अब अगले लोकसभा चुनावों में मात्र 6 माह का समय रह गया है। अगर कोई मामला दर्ज भी किया जाता है तो होने दीजिए।

मुंडे ने कहा कि केवल सरकार के वित्त पोषण से ही चुनावों में काले धन का उपयोग रोका जा सकता है। मुंडे की इस टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए पाटिल ने मांग की कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले और यह निर्णय करे कि ऐसा उम्मीदवार भविष्य में चुनाव लड़ सकता है या नहीं। केन्द्रीय विधि मंत्रालय ने फरवरी 2011 में लोकसभा चुनाव खर्च की सीमा 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी थी। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया