चिदंबरम माफी माँगें, इस्तीफा दें

संसद में उठा ‘भगवा आतंकवाद’ का मुद्दा

Webdunia
गुरुवार, 26 अगस्त 2010 (14:40 IST)
FILE
गृह मंत्री पी चिदंबरम द्वारा ‘भगवा आतंकवाद’ शब्द का प्रयोग किए जाने पर सख्त एतराज करते हुए भाजपा ने आज चेतावनी दी कि देश में इस पर भारी प्रतिक्रिया होगी और उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरलीमनोहर जोशी ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर की स्थिति पर विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए यह चेतावनी दी। सदन में उपस्थित चिदंबरम से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप भगवा आतंकवाद की बात कह गए। मैं बड़ी विनम्रता से कहता हूँ .'भगवा आतंकवाद का प्रतीक हो ही नहीं सकता।’’ इससे पहले शिवसेना के सदस्यों ने भी यह मुद्दा उठाते हुए चिदंब रम से माफी माँगने और इस्तीफा देने की माँग की। इस मुद्दे पर इस पार्टी के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट भी किया।

जोशी ने चिदंबरम से कहा, ‘‘बराय मेहरबानी, ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करें। अन्यथा देश भर में भारी प्रतिक्रिया होगी, ..या शायद आप इस तरह की प्रतिक्रिया पैदा करना ही चाहते हों। बहरहाल, अगर आप ऐसा चाहते हैं तो उसकी भी भारी प्रतिक्रिया होगी।’

चिदंबरम ने कल पुलिस महानिदेशकों और निरीक्षकों से सम्मेलन के उद्‍घाटन भाषण में मक्का मस्जिद, अजमेर दरगाह और मालेगाँव आदि में हुए आतंकी हमलों के संदर्भ में कहा था कि भगवा आतंक का नया आयाम सामने आ रहा है। जोशी ने कहा, चिदंबरम को शायद मालूम नहीं कि आजादी से पहले कांग्रेस पार्टी ने ही राष्ट्रीय ध्वज सुझाने के लिए एक समिति गठित की थी जिसने पूरी तरह से भगवे झंडे का सुझाव दिया था।

उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा रंग है। यह ध्वज दुनिया में जहाँ जाएगा भगवा रंग जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में भी अमेरिका से लेकर चीन और पूर्व एशिया तक भारत के साधु-संत-आचार्य भगवा रंग में लिपट कर ही भारतीय दर्शन लेकर गए।

उधर राज्यसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने भगवा आतंकवाद का मुद्दा उठाया जिसके चलते उच्च सदन की कार्यवाही में कुछ समय व्यवधान पैदा हुआ।

सदन की बैठक शुरू होते ही पासवान ने प्रश्नकाल निलंबित कर भगवा आतंकवाद के बढ़ने के मुद्दे पर चर्चा कराने की माँग की। इस संदर्भ में उन्होंने नोटिस भी दिया था।

भाजपा सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए लोजपा नेता को साम्प्रदायिक’ करार दिया और कहा कि वह बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव देखते हुए हल्की राजनीति कर रहे हैं। ( भाषा)

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

kanchenjunga express train accident : सुबह से ही खराब था ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम, कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में बड़ा खुलासा

Delhi Airport में पावर ब्लैक आउट, मची अफरा-तफरी, यात्री परेशान

वायनाड सीट छोड़ने पर बोले राहुल गांधी- मुश्किलभरा फैसला, प्रियंका ने कहा- कमी महसूस नहीं होने दूंगी

दिल्ली की हवा को कैसे करें स्वच्छ, पर्यावरणविद सुनीता नारायण ने बताया प्लान

Kangchenjunga Express Accident : रेल दुर्घटना पर रेलवे बोर्ड ने कहा- ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली युक्त नहीं था मार्ग