चीन की सीमा पर 'प्रलय', सेना दिखाएगी ताकत

Webdunia
शुक्रवार, 2 मार्च 2012 (12:25 IST)
FILE
छोटे लेकिन बेहद सघन युद्ध की क्षमता की कड़ी जांच परख के लिए भारतीय वायुसेना पूर्वी कमान में अपना अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास कर रही है। प्रलय नाम से यह अभ्यास गुरुवार से शुरू हो गया और अगले तीन दिन तक इसमें सुखोई 30 एमकेआई समेत वायुसेना के अनेक विमानों की गर्जना सीमा पार चीन तक सुनाई देगी।

वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि इस अभ्यास में विशेष रूप से रात के समय युद्ध लड़ने की ताकत को जांचा जा रहा है। पूर्वी कमान में सुखोई पहुंचने के बाद यह पहला युद्धाभ्यास है। वायुसेना ने हाल ही में पूर्वोत्तर की अनेक हवाई पट्टियों को दुरुस्त करने का अभियान छेड़ा हुआ है और इस अभ्यास में इन नई सुविधाओं की भी परख होगी।

पिछले एक साल से अधिक समय से वायुसेना अपने पायलटों को संक्षिप्त घनघोर और दिन एवं रात की जंग के लिए तैयार करती रही है क्योंकि अनुमान जाहिर किए जाते रहे हैं कि भविष्य में यदि कोई युद्ध हुआ तो वह बहुत कम समय का होने के बावजूद बेहद भीषण होगा।

कई लड़ाकू विमान शामिल : अभ्यास में सेना को भी शामिल किया गया है और सुखोई के अलावा इसमें अमेरिका से लिए गए विशेष कार्रवाई विमान सी-130 जे, इसराइल से आए अवॉक्स विमानों, मिराज 2000, जगुआर मिग-21 बाइसन एवं एएन 32 परिवहन विमानों के साथ हवा में ईंधन भरने वाले रिफ्यूलर विमानों का भी इस्तेमाल होगा। सेना के पायलट रहित टोही यानों की भी इस अभ्यास में अहम भूमिका होगी और मैदानी ताकतों के साथ रात के समय विशेष बलों के तालमेल की कड़ी परीक्षा होगी।

प्रलय में यह भी होगा
* प्रलय अभ्यास में सूचना युद्ध नेटवर्क सेंट्रिक युद्ध और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों का भरपूर उपयोग किया जाएगा।
* घने रक्षा वातावरण में समूचे एयर ऑपरेशनों का अभ्यास किया जाएगा। इसे आम भाषा में कहें तो हवाई हमलों के जोरदार माहौल में वायुसेना की जंगी क्षमता आंकी जाएगी।
* आकाश में युद्ध के जमीनी असर और उससे जुड़ी आपात स्थितियों को इस अभ्यास में देखा जाएगा। वायुसेना के विभिन्न एयर बेस पर यदि शत्रु चोट करता है तो उससे निपटने के उपाय इस अभ्यास में शामिल किए जाएंगे। (एजेंसी)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया