जापान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में मोदी का भाषण

Webdunia
सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (12:54 IST)
FILE
टोक्यो, नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में उद्योगपतियों के बीच अपने विचार रखे। मोदी के जापान दौरे का यह तीसरा दिन है। वे यहां दो दिन और रहेंगे।


मोदी ने कहा..

मोदी का संपूर्ण भाषण : विस्तारवाद नहीं, विकासवाद चाहते हैं: नरेन्द्र मोदी
*नियमों और कानूनों को बदला जा रहा है जिनके परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलेंगे।
*प्रधानमंत्री ने जापानी निवेशकों को आमंत्रित किया और बेहतर निवेश माहौल एवं त्वरित निर्णय का वादा किया।
*हम कौशल विकास और यहां तक कि शोध में भी जापान से मदद हासिल करेंगे।
*भारत और जापान की जिम्मेदारी द्विपक्षीय संबंधों से भी आगे जाकर है। भारतीय और जापानी व्यावसायी विश्व अर्थव्यवस्था को दिशा दे सकते हैं ।
*भारत में जापानी निवेश में मदद के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी।

* मैं आशा करता हूं कि भारत और जापान मिलकर एशिया को विकास के एक नए रास्ते पर ले जाएंगे।
* पीएमओ में एक 'जापान प्लस' टीम होगी। टीम जापान के उद्योगपतियों को सुविधा देगी।
* जापान के साथ रिसर्च में भी सहयोग चाहते हैं। ऊर्जा के साथ स्वच्छ ऊर्जा चाहते हैं। स्वच्छ ऊर्जा हमारी सबसे बड़ी जरूरत।

* भारत-जापान का संबंध 21वीं सदी तय करेगा। 21वीं सदी के लिए भारत-जापान की बड़ी जिम्मेदारी। दोनों देशों में जनता ने स्थिर सरकार दी है।

* 21वीं सदी एशिया की सदी होगी। 21 वीं सदी कैसी हो इसका सवाल मेे मन में. कैसी हो इसका जवाब हमें देना है।

* भारत में जापानी बैंक की अनुमति दी। जापान की तर्ज पर स्किल डेवलेपमेंट चाहता हूं। जापान बहुत बड़ी मदद कर सकता है।

* जो बुद्ध के रास्ते पर वो शांति की गारंटी देते हैं भारत-जापान मिलकर विकासवाद के रास्ते पर चलें। विस्तारवाद से मानव जाति का कल्याण नहीं होगा।

* दुनिया में दो तरह की विचारधारा चल रही है, एक विस्तारवाद और दूसरा विकासवाद। जो बुद्ध के रास्ते पर हैं वे ही शांति और विकास की गारंटी दे सकते हैं।

* भारत में जापानी बैंक की अनुमति दी। जापान की तर्ज पर स्किल डेवलेपमेंट चाहता हूं। जापान बहुत बड़ी मदद कर सकता है।
* पिछला दशक कठिनाइयों में बीता, जो कदम उठाए उसके नतीजे आए। विकास दर से उछाल से विश्वास मिला।
* सरकार को 100 दिन पर बोले पीएम मोदी- हर राज्य को समान अवसर देने की कोशिश। 3 महीने में GDP बढ़ी। गुड गवर्नेस सरकार की प्राथमिकता।

* जो कदम उठाए हैं उसके परिणराम दिख रहे हैं।
* गुजराती होने की वजह से मेरे खून में व्यवसाय।
* प्रधानमंत्री का जापान दौरे के तीसरा दिन।
* सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोले मोदी।
* पिछला दशक कठिनाइयों में बिता
* गुड गवर्नेंस सरकार की प्राथमिकता
* हर राज्य को समान अवसार देंगे।

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा