जेटली बोले, रेप छोटी घटना...

Webdunia
सोमवार, 25 अगस्त 2014 (20:04 IST)
FILE
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के एक बयान पर उस समय बवाल मच गया जब उन्होंने पर्यटन अधिकारियों को संबोधित करते हुए रेप को छोटी घटना करार दिया।

उन्होंने कहा कि टुरिज्म देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का माध्यम है। दिल्ली रेप की एक छोटी सी घटना का पूरी दुनिया में विज्ञापन किया गया। इस छोटी सी घटना से देश के पर्यटन को करोड़ों का नुकसान हुआ।

दरअसल, वित्त मंत्री सम्मेलन में कह रहे थे कि कम टैक्स और महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता के स्तर पर दो ऐसे मुद्दे हैं, जिससे पर्यटन उद्योग में जान फूंकी जा सकती है। इसी दौरान जेटली ने कहा, 'पर्यटन देश को आर्थिक तौर पर मजबूत करने का एक माध्यम है। अगर पर्यटन उद्योग पर ज्यादा टैक्स लादे गए तो पर्यटकों की संख्या घटेगी और राजस्व का नुकसान होगा।'

कानून- व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में बलात्कार की छोटी घटना को दुनिया भर में प्रचारित किया गया और करोड़ों का नुकसान पहुंचा। पर्यटन मंत्रियों के इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पर्यटकों खासकर महिला पर्यटकों की सुरक्षा के लिए 'मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं' नाम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

अगले पन्ने पर... मचा बवाल, सफाई में जेटली ने कहा...


आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने जेटली के बयान की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से सवाल किया कि क्या रेप से प्रधानमंत्री का सिर शर्म से झुकता है। उन्होंने इस मामले पर पीएम से माफी मांगने की मांग की है।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने जेटली के बयान की निंदा करते हुए कहा कि बयान के लिए मंत्री को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरह से पेश किया गया। इससे किसी को ठेस पहुंची है तो मुझे खेद है। मैने रेप को छोटी घटना नहीं कहा, मैं इस तरह के क्राइम से देश के पर्यटन को हो रहे नुकसान की ओर इशारा कर रहा था।


PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया