दिल्ली पुलिस दिखाती है अश्लील फिल्म

पुलिसकर्मियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 60 से अधिक मामले

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (20:19 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक सहायक आयुक्त सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ अश्लील फिल्म दिखाने से लेकर असभ्य भाषा का इस्तेमाल किए जाने जैसे यौन उत्पीड़न के 62 मामले हैं। इस सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया है।

एक आरटीआई अर्जी पर दिल्ली पुलिस से मिले जवाब के मुताबिक 2003 से 2013 के बीच दर्ज इन 62 मामलों में से आठ मामलों में आरोपी बरी हो गए हैं और चार मामलों में आरोप सही साबित नहीं हुए हैं।

आरटीआई जवाब में बताया गया है कि कथित यौन उत्पीड़न को लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कुछ खास अनाम शिकायतें हैं जिनकी जांच लंबित है। हालांकि, दिल्ली पुलिस की सुरक्षा शाखा के वर्ष 2003 से लेकर 2006 के रिकॉर्ड प्राप्त नहीं हो सके हैं।

किंग्सवे कैम्प के न्यू पुलिस लाइन स्थित दिल्ली सशस्त्र पुलिस के प्रथम बटालियन कार्यालय में पदस्थ रहे एक एसीपी के खिलाफ 2009 में यौन उत्पीड़न का एक मामला दर्ज किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने एक आरटीआई अर्जी के जवाब में बताया है कि 21 जनवरी 2013 की तारीख वाले गृह मंत्रालय के एक आदेश पर उन्हें जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया।

पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) शाखा को पिछले साल मिली एक शिकायत के मुताबिक एक महिला कांस्टेबल ने अपने सहकर्मी पर आरोप लगाया है कि ड्यूटी के दौरान वह उसे अश्लील फिल्में दिखाया करता था और असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया करता था। जवाब में बताया गया है कि इस मामले में विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। (भाषा)

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?