dipawali

दिल्ली शराब घोटाला, KCR की बेटी कविता 15 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (17:14 IST)
K. Kavita in CBI custody till April 15: दिल्ली शराब घोटाला मामल में तेलंगाना के पूर्व मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने कविता को 5 दिन की हिरासत देने के अनुरोध से जुड़ी सीबीआई की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 
 
जांच में सहयोग नहीं कर रहीं कविता : सीबीआई ने अदालत को बताया कि कविता जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं और सवालों का जवाब देने से बच रही हैं। वहीं, आरोपी के वकील नितेश राणा ने सीबीआई की याचिका का विरोध करते हुए इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया। उन्होंने जांच एजेंसी पर कविता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। 
ALSO READ: दिल्ली शराब घोटाले में अब तक 16 गिरफ्तार, जानिए कब कौन पहुंचा जेल
कविता मुख्‍य साजिशकर्ताओं में से एक : सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत को अरेंज करने में कविता की बड़ी भूमिका रही है। वह मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं। जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि कविता ने दिल्ली में शराब नीति मामले में बातचीत के लिए शरत चन्द्र रेड्डी को आगे किया था।
 
सीबीआई ने शराब नीति में अब तक दाखिल की गई चार्जशीट में मनीष सिसोदिया, विजय नायर और अन्य आरोपियों की भूमिका को लेकर तथ्य कोर्ट के सामने रखे, जिसके आधार पर कविता की हिरासत मांगी गई। 
ALSO READ: केजरीवाल की गिरफ्तारी का उद्देश्य AAP को खत्म करना, संजय बोले- विधायकों की अग्निपरीक्षा
तिहाड़ जेल में बंद हैं कविता : उल्लेखनीय है कि कविता आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तारी के बाद से तिहाड़ जेल में हैं। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने इस याचिका पर कविता की ओर से पेश वकील के साथ ही सीबीआई की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने कविता (46) को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Medical Store : बिना फार्मासिस्ट मेडिकल चलाया तो 3 साल की जेल और 2 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है नया आदेश

very shocked : 3 दिन बाद जूता कांड पर CJI बीआर गवई ने तोड़ी चुप्पी, बोले मेरे लिए भुला दिया गया अध्याय

प्रोपेगंडा मेडिसिन माफियाओं ने बढ़ाया मरीज का मर्ज, कमजोर कानून ने ड्रग माफियाओं को किया मजबूत

हरियाणा-IPS सुसाइड, CM से बोलीं IAS पत्नी- ये मर्डर, सुसाइड नोट में नाम होने के बाद भी FIR दर्ज नहीं

Transfer Gmail to Zoho Mail: Gmail छोड़ अमित शाह ने अपनाया Zoho Mail, जानिए स्विच करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

सभी देखें

नवीनतम

गरीबों का दिवाली से पहले घर का सपना साकार, योगी ने सौंपी 160 परिवारों को चाबियां

सीएम योगी के अभियान को नई उड़ान दे रहे स्वदेशी मेले

कोर्ट में दवा कंपनी मालिक पर हमले की कोशिश, वकीलों ने गोविंदन की पैरवी से किया इनकार

एनीमिया के खिलाफ 9 लाख बेटियों ने जीती जंग, पेश की मिसाल

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले का शुभारंभ

अगला लेख