दुष्प्रचार से प्रभावित न हों मुसलमान-प्रकाश सिंह बादल

Webdunia
शनिवार, 1 फ़रवरी 2014 (19:36 IST)
FILE
लुधियाना। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शनिवार को मुस्लिम समुदाय से अपील की कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में चलाए जा रहे कांग्रेस के दुष्प्रचार से प्रभावित न हों।

आज यहां इस्लामिया पब्लिक स्कूल की आधारशिला रखने के बाद बादल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, अपनी हार तय मानकर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों में मोदी का खौफ पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही जो कि पूरी तरह गलत है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने हमेशा से 'बांटो और राज करो' की नीति अपनाई है और इसी रणनीति के तहत मोदी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

मुस्लिम समुदाय से मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए बादल ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री जैसा अनुभवी नेता एवं योग्य प्रशासक ही प्रभावी तरीके से राष्ट्र की अगुवाई कर सकता है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए बादल ने कहा, यदि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना जाता है तो सिर्फ भगवान ही इस देश को आपदा से बचा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा आगामी लोकसभा चुनावों के बाद यदि केंद्र में राजग की सरकार बनती है तो वे मुस्लिम समुदाय का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे।

पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद संभाल रहे 86 साल के बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है।

बादल ने पंजाब में मोदी की आगामी रैली में अल्पसंख्यक समुदाय को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने को कहा, ताकि अल्पसंख्यकों में मोदी की लोकप्रियता को लेकर कायम मिथक को खत्म किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार जल्द ही नियमों में जरूरी संशोधन करेगी ताकि मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों को पंजाब अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जा सके। (भाषा)

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड