नेपाल को बड़ा आर्थिक पैकेज दे सकते हैं नरेंद्र मोदी

Webdunia
शनिवार, 5 जुलाई 2014 (21:02 IST)
FILE
काठमांडो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित नेपाल यात्रा के दौरान भारत से नेपाल के लिए एक प्रमुख आर्थिक सहायता पैकेज घोषित किए जाने की संभावना है। नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत रे ने शनिवार को नेपाल के वित्तमंत्री राम शरण महत से मुलाकात की और इस दौरान मोदी की नेपाल यात्रा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की।

नेपाल के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य में राजदूत रे के हवाले से कहा गया है, ‘मोदी की प्रस्तावित यात्रा के दौरान भारत संभवत: एक बड़ा आर्थिक पैकेज घोषित कर सकता है।’ वक्तव्य में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान महत ने भारत से विभिन्न क्षेत्रों में अधिक सहायता दिए जाने पर जोर दिया। भारत से नेपाल में जलविद्युत परियोजनाओं, काठमांडो-तराई फास्ट ट्रैक रोड, पोस्टल राजमार्ग, महाकाली पुल और एक क्रिकेट अकादमी के विकास में आर्थिक मदद दिए जाने पर जोर दिया।

इसमें कहा गया कि भारतीय राजदूत ने नेपाल द्वारा भारत से मांगी जाने वाली सहायता के बारे में पूर्व सूचना देने को कहा। मोदी की प्रस्तावित नेपाल यात्रा की तिथि अभी घोषित होनी बाकी है लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह अगस्त के शुरू में नेपाल की यात्रा पर आ सकते हैं।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारतीय कंपनियां नेपाल के साथ जल विद्युत विकास के समझौते करना चाहती हैं। जीएमआर और सतलज जल विद्युत निगम जैसी भारतीय कंपनियां इस दिशा में आगे बढ़ने को तैयार हैं। इस बीच, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का तीन दिन की काठमांडो यात्रा पर आने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिये तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगी। (भाषा)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?