प्रधानमंत्री का नैतिक शिक्षा पर जोर

Webdunia
मंगलवार, 1 जनवरी 2013 (21:07 IST)
FILE
महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध की घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्कूलों में शुरू से ही लैंगिक समानता और महिलाओं के आदर का पाठ पढ़ाने की सलाह दी है, लेकिन एनसीईआरटी ने पूर्व में शुरू की गई एक ऐसी ही योजना को यह कहकर आगे बढ़ाने में असमर्थता जताई है कि धन की कमी के कारण वह ऐसा करने की स्थिति में नहीं है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से स्कूलों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने और पाठ्यक्रम में शुरू से ही लैंगिक समानता एवं महिलाओं के प्रति आदर की भावना का पाठ पढ़ाने की पहल करने को कहा है।

वहीं, स्कूली स्तर पर पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं सुधार करने वाली संस्था राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) का कहना है कि धन की कमी के कारण परिषद नैतिक शिक्षा को मजबूत बनाने की योजना को आगे बढ़ाने की स्थिति में नहीं है।

एनसीईआरटी ने अपनी वेबसाइट पर स्कूलों और गैर सरकारी संगठनों को लिखा है कि एनसीईआरटी धन उपलब्ध नहीं होने के कारण अभी इस योजना को आगे लागू करने की स्थिति में नहीं है। इस संबंध में वे वित्तीय मदद के लिए ताजा प्रस्ताव एनसीईआरटी, एचआरडी मंत्रालय को नहीं भेजें।

एनसीईआरटी ने 2011 में ‘नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने’ की योजना शुरू की थी जिसके तहत चुनी गईं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं को ऐसे कार्यों के लिए वित्तीय मदद देने का प्रावधान किया गया था। इस योजना का उद्देश्य संविधान की भावना के अनुरूप बच्चों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है ताकि सौहर्दपूर्ण एवं समतामूलक समाज का निर्माण किया जा सके। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?