महंगाई को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप

Webdunia
बुधवार, 9 जुलाई 2014 (18:56 IST)
FILE
नई दिल्ली। लोकसभा में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने बुधवार को सरकार परजमकर निशाना साधा और सदस्यों ने सत्तारुढ़ भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आश्चर्य जताया कि वे 'अच्छे दिन' कहां गए जिसका वादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

उधर सत्ता पक्ष ने इसका प्रतिवाद करते हुए कहा कि फिलहाल जो महंगाई है, वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली संप्रग सरकार की नीतियों का नतीजा है।

सदन में मूल्यवृद्धि पर नियम 193 के तहत चर्चा में हिस्सा लेते हुए विपक्षी सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई और मूल्यवृद्धि पर काबू पाने के लिए जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चर्चा की शुरुआत करते हुए सवाल किया कि वे अच्छे दिन कहां गए जिसका वादा भाजपा ने चुनावों में किया था। उन्होंने सरकार के उस बयान की आलोचना की कि खाद्य कीमतें नियंत्रण में हैं और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए इसके निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में 250 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। क्या आपने बिचौलियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है? उम्मीद है कि सरकार जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

विपक्ष ने पहले कार्य स्थगन प्रस्ताव के जरिए महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की थी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिसों को नामंजूर कर दिया और नियम 193 के तहत चर्चा कराने की इजाजत दी। इस नियम के तहत मत-विभाजन का प्रावधान नहीं है। (भाषा)

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड