मायावती बोलीं, उत्तरप्रदेश में जंगलराज

Webdunia
रविवार, 21 जुलाई 2013 (16:26 IST)
FILE
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुख्य प्रतिपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आजमगढ़ में पूर्व विधायक और बसपा नेता सर्वेश कुमार सिंह की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सूबे में जंगल राज कायम हो जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की है।

बसपा मुखिया ने रविवार को पार्टी कार्यालय में पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पार्टी के कामकाज की समीक्षा के लिए बुलाई गई एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक सर्वेश कुमार सिंह की हत्या से साफ है कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जिस तरह से बदमाशों, माफियाओं एवं अन्य आपराधिक तत्वों का बोलबाला हो गया है, उससे कानून का राज समाप्त हो गया लगता है। प्रदेश में जो हालात हैं, वे शर्मनाक और निंदनीय हैं, इसमें केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है।

यह दावा करते हुए कि पूर्ववर्ती बसपा राज में ‘अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करके विकास और जनहित’ का माहौल बना था, बसपा नेता ने कहा कि सपा सरकार की द्वेषपूर्ण और माफियाओं को संरक्षण देने वाली नीति से स्थिति बहुत खराब हो गई है।

मायावती ने कहा कि सपा राज में जिस तरीके से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा है, उससे लगता है कि यह सरकार परोक्ष रूप से भाजपा को चुनावी फायदा पहुंचाने का काम रही है।

सपा राज में समाज के हर तबके को दुखी और परेशान बताते हुए मायावती ने आरोप लगाया कि जब लोग अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं और जनसमस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अधिकारियों का इधर-उधर तबादला करके परेशान किया जाता है।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जनता के बीच जाकर उन्हें सपा सरकार के कुशासन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए ताकि लोकसभा चुनाव में जनता सपा सरकार को समुचित जवाब दे सके।

मायावती ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए केवल मीडिया के भरोसे न रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर काम करने और सर्व समाज में पार्टी का जनाधार बढ़ाए जाने पर जोर दिया है। (भाषा)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?