मेहर तरार से शादी करना चाहते थे शशि थरूर!

Webdunia
बुधवार, 23 जुलाई 2014 (09:18 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और उनकी दिवंगत पत्नी सुनंदा थरुर के बीच के तनावपूर्ण संबंध और शशि थरूर के पाक पत्रकार मेहर तरार से संबंधों को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
FILE

एबीपी न्यूज के अनुसार सुनंदा की मौत के बाद एसडीएम के समझ दर्ज कराए गए एक बयान के अनुसार शशि थरुर सुनंदा को तलाक देना चाहते थे और 2014 के आम चुनावों के बाद उनकी मेहर तरार से शादी करने की भी योजना थी।

जब चैनल ने इस मामले में शशि थरूर का पक्ष जानने के लिए जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने गुजारिश की है कि इसकी संपूर्ण जांच होने चाहिए और जांच पारदर्शी और जल्दी खत्म होनी चाहिए। पुष्कर परिवार का भी यही मत है और हम सबने अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग किया है। मैं इस लंबी चल रही जांच को एक स्पष्ट और निर्णायक परिणाम तक पहुंचाने की गुजारिश दोहराता हूं, ताकि सभी अटकलों को विराम दिया जा सके।

मेहर के दुबई में तीन दिन रहे थे शशि थरूर... अगले पन्ने पर...


चैनल के अनुसार सुनंदा को जाननेवाले लोगों ने तो जांच अधिकारियों के सामने यह भी दावा किया है कि मेहर तरार के अलावा भी एक महिला थी, जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे।

दस्तावेजों के अनुसार शशि थरूर के नौकर नारायण सिंह के मुताबिक, सिर्फ मेहर ही नहीं थी। और भी थीं.. एक महिला का तो नारायण ने नाम भी लिया है। खुद सुनंदा ने नलिनी सिंह से कहा था कि शशि थरूर के कुछ और महिलाओ से भी संबंध रहे हैं।

सुनंदा की मौत से ठीक एक दिन पहले सुनंदा ने अपनी दोस्त और जान मानी पत्रकार नलिनी सिंह को फोन पर बताया था कि शशि थरूर का इरादा मेहर तरार से शादी करने का है। दोनों की शादी 2014 के आम चुनाव के बाद होने वाली थी।

सुनंदा ने नलिनी को ये भी कहा कि उसने तरार और थरूर के बीच एक मैसेज ऐसा भी देखा है जिसमे तरार ने कहा था कि वो अब थरूर के बिना नहीं रह सकती।

दस्तावेजों के मुताबिक सुनंदा को दुबई में मौजूद उसके करीबी लोगों ने बताया था कि जून 2013 में मेहर तरार और शशि थरूर ने तीन दिन दुबई में साथ-साथ बिताए थे और इसके कुछ अहम सबूत भी सुनंदा को मुहैया कराए गए थे और तब से दोनों के बीच झगडा बढ़ गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

सभी देखें

नवीनतम

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया