मौलिक नहीं था नरेंद्र मोदी का भाषण : मनीष तिवारी

Webdunia
गुरुवार, 23 जनवरी 2014 (22:51 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘मौलिक नहीं’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज उन पर निशाना साधा और मोदी के इस दावे पर सवालिया निशान लगाने के लिए 2002 के गोधरा कांड का हवाला दिया कि गुजरात में दाखिल होते ही ट्रेन के मुसाफिर महफूज महसूस करते हैं।

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधने वाले मोदी के भाषण के बारे में तिवारी ने कहा कि उनके भाषण का सबसे ‘दिलचस्प हिस्सा’ यह था कि ‘वाक्चातुर्य भी मौलिक’ नहीं था।

तिवारी ने कहा कि 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने ‘4 महीने बनाम 40 साल’ का नारा दिया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘और अब, 23 साल बाद, गुजरात के मुख्यमंत्री उन्हीं पंक्तियों को दोहरा रहे हैं, 60 महीने बनाम 60 साल। बात यह है कि यदि आप राजनीति में हैं तो आपको उधार ली हुई उन पंक्तियों की बजाय कम से कम अपनी मौलिक पंक्तियों के साथ आना चाहिए, जिन्हें लोगों ने खारिज कर दिया है।’

तिवारी ने कहा कि विपक्षी पार्टी को जरा यह सोचकर देखना चाहिए कि देश कांग्रेस को 60 साल देने के लिए क्यों तैयार है और ‘भाजपा को 6 महीने भी देने को क्यों नहीं तैयार है।’

कांग्रेस नेता ने इस दावे के लिए भी मोदी की आलोचना की कि गुजरात में ट्रेन दाखिल होने पर मुसाफिर ज्यादा महफूज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि देश अब भी उस घटना को नहीं भूला है जिसमें ट्रेन अयोध्या से चली थी और गुजरात पहुंची थी। (भाषा)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?