राज ठाकरे की एमएनएस ने दी आशा भोसले को चेतावनी

Webdunia
गुरुवार, 30 अगस्त 2012 (23:12 IST)
WD
प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को एक टीवी चैनल पर प्रस्तुत होने वाले रियलिटी शो में भाग न लेने के लिए राज ठाकरे की महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में आशा भोसले से इस टीवी-शो से दूर रहने की अपील की गई है।

दरअसल 'कलर्स चैनल' पर शुरू होने वाले शो 'सुर क्षेत्र' में आशा भोसले पाकिस्‍तानी गायकों के साथ हिस्सा लेंगी, जिस वजह से एमएनएस खफा है। सूत्रों के मुताबिक एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को इस रिएलिटी शो में शामिल न करने के लिए कलर्स को भी चेतावनी दी है। मगर कलर्स का कहना है कि शो के कई हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

शिवसेना की ही तरह राज ठाकरे की पार्टी भी पाकिस्तानी कलाकारों को मुंबई या भारत में काम दिए जाने के खिलाफ है। हाल ही में राज ठाकरे ने मुंबई में हुई हिंसा के विरुद्ध भी विशाल रैली निकाली थी।

सनद रहे कि शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे भी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों का विरोध करते रहे हैं। उनका कहना रहता है कि जब पाकिस्तान सीमा पार से हमारे देश में आतंक की फौज भेजा करता है तो ऐसे देश से क्रिकेट रिश्ते बनाना कहां तक न्यायोचित है?

आशा भोसले की प्रतिक्रिया : पाकिस्तानी गायकों के साथ एक कार्यक्रम में भाग न लेने के एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के अनुरोध पर गायिका आशा भोसले ने कहा कि वह सिर्फ संगीत की भाषा समझती हैं और उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है ।

आशा ने कहा मुझे राजनीति पसंद नहीं है..मैं इसे नहीं समझती। राज ठाकरे मेरे बारे में जो भी सोचते हैं उसके बावजूद मैं उन्हें प्यार करती हूं। मुझे महाराष्ट्र से प्रेम है और और मैं मराठी हूं।

उन्होंने एक पांच सितारा होटल में शो के संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा ‘मैं गायिका हूं..मैं संगीत की भाषा समझती हूं और मैं राज से प्यार करती हूं और मैं यह भी जानती हूं कि उन्हें मेरे गीत पसंद हैं।’

उन्होंने बीच में ही मराठी में बोलते हुए कहा, ‘मैं मराठी हूं। मैं अतिथि देवो भव: में विश्वास करती हूं। बिना किसी का नाम लिए मैं कहना चाहूंगी कि..जय महाराष्ट्र।’

राज नायक को नहीं मिली धमकी : एमएनएस की धमकी पर कलर्स के सीईओ राज नायक ने कहा, ‘मुझे कोई धमकी नहीं मिली है। मैं आप सभी से शो से संबंधित प्रश्न पूछने का आग्रह करता हूं। इसके बारे में हम बाद में बात करेंगे।’

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया