लिब्रहान आयोग ने प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपी

बजट सत्र में रखी जा सकती है पटल पर

Webdunia
बुधवार, 1 जुलाई 2009 (00:17 IST)
न्यायाधीश एमएस लिब्रहान ने 48 विस्तार, 399 सुनवाई, सौ से ज्यादा गवाह और करीब 17 वर्षों के बाद बाबरी मस्जिद विध्वंस पर अपनी रिपोर्ट मंगलवार को सौंप दी। इस मामले में भगवा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याणसिंह और उमा भारती पर आपराधिक प्रकरण के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है ।
लिब्रहान आयोग : एक नजर
17 वर्षों में सौ से ज्यादा गवाह
48 विस्तार, 399 सुनवाई
आठ करोड़ रुपए का खर्च

प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को सुबह सौंपी गई चार खंडों की इस रिपोर्ट को गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट सौंपने के समय गृह मंत्री पी. चिदंबरम भी उपस्थित थे।

छह दिसंबर 1992 को मस्जिद गिराए जाने के दस दिन बाद आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए न्यायाधीश लिब्रहान ने रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट पर कुल आठ करोड़ रुपए खर्च आया है। भाजपा नेता रिपोर्ट सौंपने के समय को लेकर राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका जता रहे हैं।

चार वर्ष पूर्व आयोग की सुनवाई समाप्त हो गई थी और आयोग के वकील अनुपम गुप्ता ने न्यायाधीश लिब्रहान के साथ व्यक्तिगत मतभेदों को लेकर इससे स्वयं को अलग कर लिया था।

आडवाणी, जोशी, भारती और विध्वंस के समय उत्तरप्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री कल्याणसिंह आयोग के समक्ष गवाही के लिए उपस्थित हुए। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा गवाही देने से प्रतिबंध हटाने के बाद ही कल्याणसिंह आयोग के समक्ष उपस्थित हुए।

अयोध्या में विवादास्पद ढाँचे के संबंध में जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं, उनमे विहिप नेता अशोक सिंघल और बजरंग दल के विनय कटियार भी हैं। आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक होने से पहले ही कांग्रेस और भाजपा नेताओं का मुद्दे को लेकर तकरार शुरू हो गई है।

भाजपा-कांग्रेस में तकरार तेज : वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह ने कहा कि यह सबको मालूम है कि आडवाणी, जोशी, भारती और कटियार जैसे महत्वपूर्ण नेता विध्वंस के समय घटनास्थल पर मौजूद थे और ध्वंस करने वाले दस्ते को उकसाने के लिए 'एक धक्का और दो' जैसे नारे लगाए गए थे।

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दिग्विजयसिंह के बयान से मुद्दे पर कांग्रेस के षड्यंत्र का पता चलता है। भारतीय जनशक्ति की प्रमुख और पूर्व भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते ही आयोग की जाँच पूरी हो गई थी, लेकिन रिपोर्ट को अभी सौंपने का मतलब है कि राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने के एजेंडे के तहत मुस्लिम वोट को आकर्षित करने के लिए यह कांग्रेस की योजना के अनुरूप तैयार की गई है।

आरएसएस के प्रवक्ता राम माधव ने कहा कि छह दिसंबर को जो कुछ हुआ, वह पूर्ववर्ती सरकारों की असफलता का सामूहिक परिणाम है और विध्वंस के लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहराने का यह राजनीतिक षड्यंत्र होगा।

Show comments

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी ईद की बधाई, कहा- दोनों देशों के बीच मित्रता और मजबूत हो

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?

Maharashtra : अवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी महिला