वीके सिंह और रक्षामंत्री की अहम बैठक

सेना के लिए हथियार खरीदारी पर अहम बैठक

Webdunia
सोमवार, 2 अप्रैल 2012 (15:46 IST)
FILE
थलसेना के लिए खरीद से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा के लिए जनरल वीके सिंह सोमवार को रक्षा मंत्री एके एंटनी से मुलाकात की। सेना प्रमुख की ओर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखी चिट्ठी मीडिया में लीक होने के बाद रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की यह पहली मुलाकात थी।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि थलसेना की बड़ी अधिग्रहण परियोजना पर चर्चा के लिए यह बैठक हुई। इसमें रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारियों ने भी शिरकत की।

मुलाकात के दौरान हथियारों की खरीदारी में होने वाली देरी का ठीकरा खुद सेना के माथे पर फोड़ते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सैन्य नेतृत्व से कहा कि वह अपनी खरीदारी प्रक्रिया को दुरस्त करे।

एंटनी ने सेना से जुड़े खरीदारी के प्रस्तावों की समीक्षा बैठक में कहा कि सेना को हथियारों के तकनीकी परीक्षण में लगने वाले समय को कम करना चाहिए। उन्होंने सैन्य मुख्यालयों को और अधिक वित्तीय अधिकार देने की वकालत की ताकि हथियारों और रक्षा उपकरणों की खरीदारी की प्रक्रिया तेज हो सके।

उन्होंने आज लिए फैसलों की प्रगति की समीक्षा के लिए अगले माह फिर सैन्य नेतृत्व की बैठक बुलाई है।

एंटनी और सेना प्रमुख की यह बैठक उस चिट्ठी के सार्वजनिक होने के बाद हुई है जिसमें जनरल सिंह ने प्रधानमंत्री से टैंकों के लिए आयुध की कमी और थलसेना की हवाई रक्षा प्रणाली के पुराने पड़ जाने की बात कही थी।

मीडिया में चिट्ठी लीक हो जाने के बाद बवाल मच गया था और अब सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

रक्षा अधिग्रहण परिषद की अलग से होने वाली एक बैठक की अध्यक्षता भी एंटनी ही करेंगे। इसमें थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के साथ-साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन भी शामिल हुए।

रक्षा मंत्रालय की शीषर्स्थ संस्था रक्षा अधिग्रहण परिषद तीनों सेनाओं, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और तटरक्षक बल से जुड़े खरीद प्रस्तावों पर चर्चा हुई। (भाषा)

Show comments

कन्याकुमारी में PM मोदी के ध्यान कार्यक्रम पर कांग्रेस को आपत्ति, चुनाव आयोग में लगाई गुहार

PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष, महात्मा गांधी को किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं

क्या दिल्ली में वाकई 52 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान? IMD ने बताई सचाई

लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों में 104% की भारी वृद्धि, ADR रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कितने तापमान पर होती है गर्मी से मौत? ज्यादा गर्मी में क्यों खराब होते हैं अंग?

Maharashtra: जल संकट का प्रभाव एलोरा की गुफाओं व अन्य स्मारकों पर, टैंकरों से कर रहे आपूर्ति

भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच पर आतंकी हमले का साया, लोन वुल्फ अटैक की धमकी

Weather Updates: उत्तर भारत बना आग की भट्टी, दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 79 सालों का रिकॉर्ड

live : 8 राज्यों की 57 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 1 जून को वोटिंग

भारत-पाकिस्तान रिश्तों के लिए ऐतिहासिक मौका था लाहौर समझौता