वैदिक-हाफिज मुलाकात पर क्या बोली सरकार...

Webdunia
मंगलवार, 15 जुलाई 2014 (16:45 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ भारतीय पत्रकार और पाकिस्तानी आतंकवादी सरगना हाफिज सईद के बीच हाल ही में हुई मुलाकात के मुद्दे पर आज लगातार दूसरे दिन भी संसद में कामकाज बाधित हुआ। सरकार ने कहा कि पत्रकार की पाकिस्तान यात्रा या सईद से उसकी मुलाकात का सरकार से दूर-दूर तक का वास्ता नहीं है।
FILE
प्रश्नकाल स्थगित कर सरकार से जवाब की मांग पर अड़ी कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा और राज्यसभा में प्रश्नकाल को बाधित किया और इस मसले पर हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही भोजनावकाश से पहले एक बार स्थगित करनी पड़ी।

शून्यकाल में भी दोनों सदनों में यह मामला उठा तथा कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी सदस्यों ने इस मुलाकात को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति चिंता का विषय बताते हुए आसन के समक्ष आकर नारेबाजी की। बाद में दिए गए बयान में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार का पाकिस्तान में एक भारतीय पत्रकार की सर्वाधिक वांछित आतंकवादी हाफिज सईद से हाल ही में हुई मुलाकात से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ स्पष्ट कहना चाहती हूं कि वेदप्रताप वैदिक की पाकिस्तान यात्रा या हाफिज सईद से उनकी मुलाकात से भारत सरकार का दूर दूर का भी संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा ‍कि वैदिक ने ना तो पाकिस्तान जाने से पहले और न ही वहां जाकर हमें ऐसी कोई सूचना दी कि वह हाफिज सईद से मिलने वाले हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि वैदिक की पाकिस्तान यात्रा और सईद से मुलाकात शुद्ध रूप से निजी और व्यक्तिगत थी।

सुषमा ने कहा कि ऐसे आरोप कि वैदिक किसी के दूत या किसी के चेले थे या भारत सरकार ने उन्हें मुलाकात की (सईद से) अनुमति दी थी, पूरी तरह से असत्य और दुर्भाज्ञपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, मैं इस बात को दोहराना चाहती हूं कि वैदिक की पाकिस्तान यात्रा या सईद से मुलाकात का भारत सरकार से कोई भी वास्ता नहीं है।

उधर, राज्यसभा में सदन के नेता तथा वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि यह एक व्यक्ति का राजनयिक दुस्साहस है। भारत सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस व्यक्ति (वैदिक) या इनके विचारों का न तो सरकार से और न ही पार्टी से कोई लेना देना है। उनके इस बयान के बाद नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी सदस्य आसन के समक्ष आ गए।

जेटली ने कहा कि विपक्ष के नेता की चिंता पूरे देश की चिंता है। उन्होंने कहा कि यदि पिछले 66 सालों में कोई एक पार्टी है जिसके जम्मू कश्मीर के बारे में बेहद मजबूत विचार हैं तो वह मेरी पार्टी है। इस मसले पर राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार तथा लोकसभा की कार्यवाही एक बार स्थगित की गई।

सुबह लोकसभा में मल्लिकाजरुन खड़गे की अगुवाई में कांग्रेस सदस्यों ने यह मामला उठाया और सरकार से जवाब की मांग की।

जब अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्पष्ट कर दिया कि प्रश्नकाल स्थगित नहीं किया जाएगा तो कांग्रेसी सदस्य आसन के समक्ष आकर 'वैदिक को मत बचाओ, हाफिज का सच बताओ' के नारे लगाने लगे।

राज्यसभा में इस मुद्दे पर प्रश्नकाल में दो बार और शून्यकाल में एक बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जरूर सरकार में किसी न किसी ने इस मुलाकात में मदद की है।

आजाद ने कहा ‍कि यह केवल हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का मसला है... यदि वैदिक ने हाफिज से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कुछ कहा है तो हमने उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की? (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

सभी देखें

नवीनतम

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?