सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत का माहौल

-सुरेश एस डुग्गर

Webdunia
श्रीनगर। भारत-पाक के बीच बिगड़ते संबंधों तथा जल्द ही सेना की सीमा पर पुनः वापसी होने की चर्चाओं और खबरों के बीच सीमा पर रहने वाले लोगों को लगने लगा है कि उन्हें एक बार फिर घरों से बेघर तो होना ही पड़ेगा साथ ही युद्ध सी परिस्थिति के दौर से गुजरना पड़ेगा। नतीजतन सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत का आलम है।
FILE


हालांकि इस माहौल को और दहशतजदा करने में पाकिस्‍तान सेना अपनी मुख्य भूमिका निभा रही है जो संबंधों को खराब करने के इरादों से सीमा पर जबरदस्त गोलीबारी कर सीजफायर को तार-तार कर रही है।

इन खबरों ने भी परेशानी पैदा कर दी है कि भारत सरकार पाकिस्तानी खतरे से निपटने के लिए एक बार फिर अपनी सेना को सीमाओं पर तैनात कर सकती है। नतीजतन सीमांत क्षेत्रों में 11 साल पहले वापस लौटने वाले नागरिकों ने बोरिया-बिस्तर बांधने की तैयारी भी आरंभ कर दी है।

इन लोगों को आशंका है कि सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण उन्हें एक बार फिर घरों से बेघर होना पड़ सकता है। यही नहीं इस बार वे कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते और तनाव की बू मिलते ही अपने घरों का त्याग कर देना चाहते हैं। इसे अप्रत्यक्ष रूप से माना जा रहा है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की बढ़ती गोलीबारी के कारण पैदा हुए तनाव से निपटने की खातिर उसके द्वारा उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

पहले भी वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले और फिर वर्ष 2002 में 14 मई को कालू चक सैनिक कॉलोनी में हुए नरसंहार के उपरांत सीमाओं पर युद्ध की तैयारी के कारण सीमावासियों को घरों से बेघर ही नहीं होना पड़ा था बल्कि उन्हें युद्ध की परिस्थिति के दौर से गुजरना भी पड़ा था।

तब इन गांववासियों के लिए असल मायने में युद्ध हो ही गया था क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी भयानक झड़पें हुई थीं और दोनों पक्षों द्वारा इस सीमा पर भारी तोपखानों का इस्तेमाल भी जमकर किया गया था। हालांकि अब भी ऐसा हो रहा है लेकिन मिनी युद्ध के क्षेत्र अभी फिलहाल नियंत्रण रेखा के क्षेत्र ही बने हुए हैं।

ताजा परिस्थितियों के कारण राज्य प्रशासन भी परेशानी में है। उसकी परेशानी पलायन होने पर विस्थापितों को सहायता पहुंचाने तथा छत मुहैया करवाने की है। सात साल पहले भी लाखों लोगों द्वारा एक साथ पलायन करने के परिणामस्वरूप उसके द्वारा की गई व्यवस्थाएं जब चरमरा गईं थीं तो उसे आलोचना का सामना करना पड़ा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह, 24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़

किराना हिल्स पर भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास मची थी तबाही, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय