सुशील शिंदे : एनसीटीसी पर ममता का मन है

Webdunia
सोमवार, 25 फ़रवरी 2013 (18:39 IST)
FILE
कोलकाता। केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र पर मन (सकारात्मक रुख) है। ममता ने पूर्व में चंद मुद्दों को लेकर एनसीटीसी का विरोध किया था।

शिंदे ने कहा, मैंने तो पूर्व में एनसीटीसी मुद्दे पर उनसे बात की थी। उनका तो मन है। उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या उन्होंने आज दक्षिण 24 परगना जिले के फ्रेजरगंज में मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की थी।

गृहमंत्री ने इस बात को दोहराया कि केन्द्र एनसीटीसी को शुरू करने को इच्छुक है, ताकि आतंकवाद से कठोरता से मुकाबला किया जा सके। पिछले हफ्ते हैदराबाद में दोहरे विस्फोट के बाद एनसीटीसी का महत्व बढ़ गया है। कई राज्यों ने इस आधार पर इसका विरोध किया है कि कानून एवं व्यवस्था राज्य का विषय है।

शिंदे ने रविवार को कहा था कि वह राज्यसभा में बता चुके हैं कि केन्द्र एनसीटीसी के बारे में विचार-विमर्श कर रहा है और वह इसे अंजाम देगा। उन्होंने कहा कि ममता इस मुद्दे तथा गैर कानूनी (निरोधक) कानून सहित अन्य मामलों में काफी सहयोग दे रही हैं।

शिंदे ने कहा, देश के समक्ष जब भी समस्या आती है मुख्यमंत्री काफी सहयोग देती हैं। शिंदे और ममता के बीच सुंदरवन में भारत-बांग्लादेश नदी सीमा क्षेत्र के दौरे के समय तटवर्ती सुरक्षा मुद्दे पर भी चर्चा हुई। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया