'हिंदुत्व की पक्की गांठ'- भाजपा-शिवसेना: सामना

Webdunia
सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (10:24 IST)
FILE
नई दिल्ली। शिवसेना के मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन पर मुहर लगा दी है। हरियाणा में बीजेपी और कुलदीप बिश्नोई के गठबंधन टूटने का जिक्र करते हुए बिश्नोई पर ही निशाना साधा गया है। सामना में लिखा है कि पहले लग रहा था कि बिश्नोई कोई करिश्मा कर पाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

सामना में इसका छपना इसलिए अहम है क्योंकि बिश्नोई के साथ गठबंधन टूटने के बाद ये खबरें चल पड़ी थीं कि शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे पर गठबंधन पर फिर से विचार करने का दबाव बना रहे हैं।

सामना में 'हिंदुत्व की पक्की गांठ' नामक शीर्षक से लिखे गए संपादकीय में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के बारे में विस्तार से लिखा गया है। सामना में लिखा गया है कि शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन में तनाव की अफवाहें बीच-बीच में उड़ती रहती हैं। हर साल की तरह इस साल भी ये खबरें उड़ी हैं।

सामना में राजनाथ सिंह के बेटे के बारे में लिखते हुए कहा गया है कि बीच के दिनों में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उनके बेटे के बारे में निराधार खबरें फैलाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया। पीएमओ ने तत्काल इसका खंडन किया। उसी तरह हम भी शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में किसी भी तरह के तनाव की खबरों से इनकार कर रहे हैं।

हरियाणा में बीजेपी-एचजेसी गठबंधन के टूटने पर भी निशाना साधा गया है। सामना में लिखा गया है कि हरियाणा और महाराष्ट्र की राजनीति में जमीन-आसमान का फर्क है। मुख्य मसला तो यह है कि अन्य राजनीतिक दल बरसात में उगने वाले कुकरमुत्ते हैं, जो चुनाव आने पर उग आते हैं। शिवसेना की राजनीति इस तरह की नहीं।

गठबंधन की रूपरेखा को लेकर अहम फैसला चार सितंबर को सकता है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चार सितंबर को मुंबई में होंगे। अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि महाराष्ट्र में बीजेपी कितनी सीटों पर लड़ेगी और शिवसेना के हिस्से में कितनी सीटें आएंगी। (एजेंसी)

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा