Biodata Maker

Shardiya navratri 2024: शारदीय नवरात्रि में गरबा उत्सव के दौरान क्या करें और क्या नहीं

WD Feature Desk
गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (15:43 IST)
Shardiya Navratri 2024: प्रतिवर्ष अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि के व्रत प्रारंभ होते हैं। इस बार यह पर्व 10 दिनों तक चलेगा क्योंकि तृतीया तिथि 2 दिनों तक रहेगी। यानी 5 और 6 अक्टूबर को तृतीया तिथि रहेगी। शारदीय नवरात्रि में गरबा नृत्य की धूम रहती है। माता के सामने गरबा नृत्य करके उन्हें प्रसन्न किया जाता है। आओ जानते हैं कि गरबा उत्सव के दौरान क्या करें और क्या नहीं करें। 
 
गरबा डांस नृत्य उत्सव के दौरान क्या करें?
1. यदि आप गरबा नृत्य करने जा रहे हैं तो पारंपरिक वस्त्र पहनकर ही गरबा करें। महिलाएं चोली या ब्लाउज़, चन्या या लंबी स्कर्ट, और चमकदार दुपट्टा पहनती हैं। पुरुष कड़ू के साथ पगड़ी पहनते हैं।
 
2. यदि आप गरबा नृत्य देखने जा रहे हैं तो शालीनता से रहे और नृत्य करने वालों का सहयोग करें।
 
3. गरबा नृत्य करते वक्त खुद को हाइड्रेट रखें, पानी पीते रहें। 
 
4. क्षमता से अधिक गरबा नृत्य न करें क्योंकि इससे फेंफड़े और हार्ट पर प्रेशर बढ़ सकता है।
 
5. गरबा नृत्य के दौरान धार्मिक गान या गरबा के गाने का ही प्रयोग करें। भक्तिमय संगीत से ही माता प्रसन्न होती हैं।
 
6. आयोजकों को चाहिए कि में खानपान के स्टॉल गराब नृत्यु पांडाल से दूर रखें और पानी की व्यवस्था पास में करवा दें।
 
7. जहां भी गरबा नृत्य का आयोजन हो, वहां एक सुरक्षित चेंजिंग रूम बनाया जाना चाहिए।
is dandiya and garba same
गरबा डांस उत्सव के दौरान क्या नहीं करें?
 
1. किसी फिल्मी या अश्लील गाने या गीत पर नृत्य न करें।
 
2. गरबा नृत्य के दौरान ऐसे वस्त्र न पहनें जो कि परंपरा के विरूद्ध हो।
 
3. गरबा नृत्य मंडप में शोर करना, सीटी बजाना या हुड़दंग करने से भक्तिमय माहौल की गरिमा भंग होती है।
 
4. गरबा नृत्य देखने जा रहे हैं या करने जा रहे हैं तो अपनी और दूसरों की सुरक्षा एवं सम्मान का ध्यान रखें।  
 
5. डांस के दौरान ज्यादा खाने और गरिष्ठ भोजन करने से बचें। अधिकतर ज्यूस का उपयोग करें। 
 
6. गरबा डांस के दौरान किसी भी प्रकार का नशा, तांबाकू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
 
7. यह नृत्य माता दुर्गा की भक्त के लिए किया जाता है आपके आनंद या एक्सरसाइज के लिए नहीं। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Baba vanga predictions: क्या है बाबा वेंगा की 'कैश तंगी' वाली भविष्यवाणी, क्या क्रेश होने वाली है अर्थव्यवस्था

मासिक धर्म के चौथे दिन पूजा करना उचित है या नहीं?

Money Remedy: घर के धन में होगी बढ़ोतरी, बना लो धन की पोटली और रख दो तिजोरी में

Margashirsha Month Festival 2025: मार्गशीर्ष माह के व्रत त्योहार, जानें अगहन मास के विशेष पर्वों की जानकारी

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: साल खत्म होते-होते इन 4 राशियों पर बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा

सभी देखें

धर्म संसार

12 November Birthday: आपको 12 नवंबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 12 नवंबर, 2025: बुधवार का पंचांग और शुभ समय

Margashirsha month: धर्म कर्म के हिसाब से मार्गशीर्ष महीने का महत्व और मोक्ष मार्ग के उपाय

Kaal Bhairav Jayanti 2025: अष्ट भैरव में से काल भैरव के इस मंत्र से मिलेगा उनका आशीर्वाद

Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: साल खत्म होते-होते इन 4 राशियों पर बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा