नवरात्रि अष्टमी पूजा और हवन के शुभ मुहूर्त के साथ जानें 3 खास उपाय

WD Feature Desk
सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (18:46 IST)
Chaitra Navratri ashtami Havan Puja Muhurat 2024: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का खास महत्व माना गया है। अधिकांश घरों में इस दिन नवरात्रि के व्रत की पूजा और पारण होता है और इसी दिन हवन भी होता है। 16 अप्रैल 2024 मंगलवार को अष्टमी के दिन माँ महागौरी की पूजा होगी। जानें पूजा और हवन के शुभ मुहूर्त के साथ 5 खास उपाय। 
ALSO READ: Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि की नवमी पूजा और हवन के शुभ मुहूर्त, कन्या पूजन की विधि
अष्टमी तिथि प्रारम्भ- 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:11 से
अष्टमी तिथि समाप्त- 16 अप्रैल 2024 को 01:23 तक।
उदयातिथि के अनुसार 16 अप्रैल को अष्टमी रहेगी।
 
अष्टमी अभिजीत हवन मुहूर्त : 16 अप्रैल 2024 सुबह 11:55 से दोपहर 12:47 तक। इस मुहूर्त में अष्टमी का हवन कर सकते हैं।
ALSO READ: Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के हवन की सरल विधि और शुभ मुहूर्त
अष्टमी पर महागौरी की पूजा का मुहूर्त : 
चैत्र नवरात्रि अष्टमी के शुभ मुहूर्त
प्रातः सन्ध्या : सुबह 04:48 से 05:54 तक।
संधि पूजा मुहूर्त : दोपहर 12:59 से 01:47 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:30 से 03:21 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:46 पी एम से 07:09 तक।
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग रहेगा।
ALSO READ: Ashtami Tithi 2024 चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को क्यों माना जाता है सबसे महत्वपूर्ण
1. कन्या भोज : जब व्रत के समापन पर उद्यापन किया जाता है तब कन्या भोज कराया जाता है। अष्‍टमी पर 9 कन्याओं को भोजन कराने के बाद छोटी कन्याओं को छोटे-छोटे पर्स में दक्षिणा रखकर लाल रंग के किसी भी गिफ्ट के साथ भेंट करें।
 
2. शनि मुक्ति के लिए करें पूजा : अष्टमी और नवमी तिथि पर शनि का भी प्रभाव रहता है। इस दिन माता की अच्छे से आराधना करने से शनि के प्रभाव से माता रक्षा करती हैं।
 
3. संधि पूजा : इस दिन माता रानी की प्रात: आरती, दोपहर आरती, संध्या आरती और संधि आरती करते हैं। संधि आरती अष्टमी तिथि के समापन और नवमी के प्रारंभ के समय करते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

किचन की ये 10 गलतियां आपको कर्ज में डुबो देगी

धन प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी के 12 पावरफुल नाम

रात में नहीं आती है नींद तो इसके हैं 3 वास्तु और 3 ज्योतिष कारण और उपाय

मोहिनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें शुभ मुहूर्त

32 प्रकार के द्वार, हर दरवाजा देता है अलग प्रभाव, जानें आपके घर का द्वार क्या कहता है

Char Dham Yatra : छोटा चार धाम की यात्रा से होती है 1 धाम की यात्रा पूर्ण, जानें बड़ा 4 धाम क्या है?

देवी मातंगी की स्तुति आरती

Matangi Jayanti 2024 : देवी मातंगी जयंती पर जानिए 10 खास बातें और कथा

कबूतर से हैं परेशान तो बालकनी में लगाएं ये 4 पौधे, कोई नहीं फटकेगा घर के आसपास

Panch Kedar Yatra: ये हैं दुनिया के पाँच सबसे ऊँचे शिव मंदिर

अगला लेख