गरबा : ड्रेसअप से लेकर मेकअप तक, ऐसे हों तैयार

Webdunia
नवरात्रि का उत्सव और गरबे का उल्लास अब अपने चरम पर है। इन दिनों में गरबा खेलने के लिए आप जितनी प्रेक्टि‍स करते हैं, उतनी ही सजने-संवरने के लिए तैयारी भी। भई, सज संवरकर जाना भी जरूरी है, तभी तो गरबे का असली रंग जमता है। तो आइए जानें कैसे तैयार हों, इस उमंग भरी शाम के लिए - 
 
ड्रेस-अप -  गरबे के लिए तैयार होना कोई मुश्किल काम नहीं, अगर बेहतरीन गरबा ड्रेस आपके पास हो। क्योंकि यह गरबा ड्रेस ही आपके सौंदर्य में चार चांद लगाकर, आपको गरबा पांडाल की रौनक बना देगी। इसके लिए बस आपको उसे अच्छे से अच्छे तरीके से पहनने की जरूरत है। आप इसे चाहें तो पारंपरिक अंदाज में पहनें या फिर दुपट्टे को अलग-अलग अंदाज में पहनकर, स्टाइलिश लुक में नजर आएं।

2  बालों का सौंदर्य - जी हां, गरबे के लिए ड्रेसअप के बाद अगला नंबर बाता है, बालों का। आप चाहें तो बालों में हर दिन अलग-अलग स्टाइल करके, और भी आ‍कर्षक लग सकते हैं। बाजार में मिलने वाले ऐसेसरीज आपके बालों के सौंदर्य को बढ़ाने में और भी मदद करेंगे।
 
 मेकअप - गरबा ड्रेस हो गई, हेअर स्टाइल भी हो गई... अब वक्त आ गया है, जब आप सबसे अहम चीज यानि मेकअप पर ध्यान दें। गरबे में ऐसा मेकअप करें जो देर तक टिका रहे। इसके लिए पहले चेहरे पर बर्फ रगड़ लें, और फिर गीले स्पंज से क्रीमी या केक फाउंडेशन का उपयोग करें, और उसके बाद लूज पाउडर या कॉम्पैक लगाएं।

आंखों का काजल अगर फैलता है, तो वॉटरप्रूफ आई लाईनर को ही आंखों की बाहर की ओर काजल की तरह प्रयोग करें। इसके बाद लिप लाइनर से होंठों की आउटलाइन बनाएं और फिर लिपस्ट‍िक अप्लाई करें। इस पर हल्का सा पाउडर प्रेस कर, एक कोट और अप्लाई करें ताकि लिपस्टि‍क देर तक टिकी रहे  अंत में ब्लशर का प्रयोग कर चेहरे को टोन करें।
 

 
4  गहनें - मेकअप के बाद बारी आती है, गहनों की। जिसके बिना गरबा श्रंगार बिल्कुल अधूरा है। अब आप अपनी गरबा ड्रेस के अनुसार ज्वेलरी पहन सकते हैं। इसें करधनी और बाजूबंद पहनना न भूलें। बिंदी, टीका, बड़े झुमके और कंठी हार को ड्रेस के अनुसार चुनें।

अगर लहंगे की लंबाई छोटी है, तो पैर में मोटी पायजेब पहनें। लड़कों में तो पैर और हाथ में मोटे कड़े ही काफी हैं, हां अगर आप चाहें तो कान में भी कुंडल पहन सकते हैं। 
 
लिजिए अब आप गरबा पांडाल की रौनक बढ़ाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। लेकिन अपने ड्रेसअप पर विशेष ध्यान दें। खास तौर पर युवतियां कपड़ों में हर उस जगह पर पिन लगाएं, जहां फटने, खुलने या अन्य तरह की आशंका हो। इसके अलावा एक रूमाल अपने साथ जरूर रखें। प्रतिदिन अपने चेहरे की सफाई पर विशेष ध्यान दें। 
Show comments

Vrishabha Sankranti 2024: सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश से क्या होगा 12 राशियों पर इसका प्रभाव

Khatu Syam Baba : श्याम बाबा को क्यों कहते हैं- 'हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा'

Maa lakshmi : मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तुलसी पर चढ़ाएं ये 5 चीज़

Shukra Gochar : शुक्र करेंगे अपनी ही राशि में प्रवेश, 5 राशियों के लोग होने वाले हैं मालामाल

Guru Gochar 2025 : 3 गुना अतिचारी हुए बृहस्पति, 3 राशियों पर छा जाएंगे संकट के बादल

20 मई 2024 : आपका जन्मदिन

20 मई 2024, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Forecast 2024 : साप्ताहिक भविष्‍यफल में जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

Weekly Calendar 2024 : नए सप्ताह के सर्वश्रेष्‍ठ शुभ मुहूर्त, जानें साप्ताहिक पंचांग मई 2024 में

Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेंगे शुभ समाचार और होगा धनलाभ, जानें 19 मई का राशिफल