ग्राहकों को उनकी मांग के मुताबिक ऑटोमैटिक और मैन्युएल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बी एस सियो ने कहा कि 'एक्सेंट वर्ल्ड क्लास कार है, जो विशेष तौर पर इंडियन मार्केट के लिए डिवेलप की गई है।
इसमें सस्ती कीमत पर रीयर एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स हैं, जिसे पहली बार कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की किसी कार में दिया गया है। कार में रीयर AC, स्मार्ट की, स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दो एयरबैग, रीयर पार्किंग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं।