नैनो से भी छोटी कार

Webdunia
शनिवार, 9 जनवरी 2010 (20:07 IST)
यह जानकर आप हैरत में पर सकते हैं कि आज से 55 वर्ष पहले एक ऐसी कारें बनी थी जो अभी दुनिया की सबसे छोटी एवं लखटकिया कार नैनो से भी छोटी है।

महँगी एवं लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू की एक ऐसी विंटेज कार है जो आकार में टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो से भी छोटी है। राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे 10वें ऑटो एक्सपों में 67 विंटेज कारें और मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की गई हैं।

हैरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया (एचएमसीआई) के सहयोग से प्रदर्शित इन विंटेज कारों और मोटरसाइकिलों में 105 वर्ष पुरानी कार और मोटरसाइकिलें भी शामिल हैं। इन विंटेज कारों और मोटरसाइकिलों में जो सबसे पुरानी है वह वर्ष 1904 की हुई है।

बीएमडब्ल्यू की वर्ष 1955 में बनी ईसीट्टा 300 का आकर अंडे जैसा है और इसमें मात्र एक दरवाजा है। इनमें 298 सीसी का इंजन लगा हुआ है। दुनिया की सबसे सस्ती और छोटी कार का खिताब पा चुकी नैनो से तुलना की जाए तो नैनो 3.1 मीटर लंबी और 1.6 मीटर चौड़ी है जबकि 55 वर्ष पूर्व बनी ईसीट्टा 2.29 मीटर लंबी और 1.37 मीटर चौड़ी है। हालाँकि नैनो चार सीटों वाली है जबकि ईसीट्टा दो सीटों वाली है।

विंटेज कारों के इस शो में सबसे अधिक 12 कारें एक ही व्यक्ति की हैं। संगठन के महासचिव दिलीप टिटुस के पास 12 विंटेज कारें हैं और उनका कहना है कि इस ऑटो एक्सपो में विंटेज कारों का पैवेलियन ही ऐसा है जहाँ कोई व्यावसायिक गतिविधियाँ नहीं हो रही हैं।

इस प्रदर्शनी में वर्ष 1904 में निर्मित एनएसयू 350 सीसी की मोटरसाइकिल भी प्रदर्शित की गई। वर्ष 1955 में निर्मित 600 सीसी की बीएमडब्ल्यू आर 67/2 मोटरसाइकिल भी लगी है और मोटरसाइकिल के दीवानों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। इसमें कुल मिलाकर 17 विंटेज स्कूटर और मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की गई हैं। (वार्ता)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा