नवरतनबाग क्षेत्र में रहने वाले भानुप्रताप सिंह सेंगर (95) ने एक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के हित के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में मतदान करना चाहिए और अच्छी सरकार चुननी चाहिए, तभी देश संकटों से बचकर तरक्की कर सकेगा।
अपने परिजन के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले सेंगर ने कहा कि उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सुभाषचन्द्र बोस की आजाद हिन्द फौज में काम किया था।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने कहा कि मैं किडनी संबंधी रोग और गठिया से जूझ रहा हूं। मुझे हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली है, लेकिन मैं किसी भी हालत में मतदान का मौका चूकना नहीं चाहता था। (भाषा)