बसपा प्रमुख मायावती ने रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं होने पर पूरे देश में रामदेव के खिलाफ जबर्दस्त आंदोलन शुरू किया जाएगा। मायावती ने लखनऊ में आयोजित एक रैली के दौरान कहा कि मैं मुख्य चुनाव आयुक्त और सपा सरकार को कहना चाहती हूं कि वह रामदेव के बयान के खिलाफ दलित अधिनियम के द्वारा महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए बनाए गए कानून के तहत मुकदमा कराकर जेल भेजा जाए।
उधर, कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने बाबा रामदेव की टिप्पणी को न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि दलितों और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया। उन्होंने बाबा रामदेव को नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा पैरोकार बताते हुए कहा कि इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मोदी और भाजपा को दलित समाज तथा महिलाओं पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए।
अगले पन्ने पर... सफाई में क्या बोले रामदेव...
किसने किया रामदेव का बचाव... अगले पन्ने पर...