वैसे मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार बंद करवा दिया जाता है, लेकिन इंदौर में मतदान के दौरान सड़कों पर 'मोदी' प्रचार करते देखे गए। दरअसल यह भाजपा का एक कार्यकर्ता था, जो नरेन्द्र मोदी का मुखौटा और वेशभूषा पहनकर बुलैट पर भाजपा का झंडा लगाकर सड़कों पर घूम रहा था ।
अगले पन्ने पर, पुलिस की नजर पड़ी तो...
जब गश्त लगाते हुए पुलिस वैन की नजर इस व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसे रोका। पहले तो पार्टी का झंडा मोटरसाइकल से उतारा गया, फिर गाड़ी के कागजात देखे गए।
अगले पन्ने पर, बुलैट से उतारा...
पहले तो व्यक्ति पुलिस अधिकारियों को धौंस दिखाने लगा, लेकिन जब सारे अधिकारी इकट्ठे हुए तो वो मिन्नतें करने लगा।
पुलिस ने उस व्यक्ति की मोटरसाइकल जब्त कर ली और पुलिस की गाड़ी में बैठाकर चल दिए। इस पूरे नजारे को देखने के लिए सड़क पर अच्छी खासी भीड़ लग गई और गाड़ियों का जाम लग गया।