ये लोग राहुल के कारण आए हैं, बाद में भाग जाएंगे: प्रियंका गांधी

Webdunia
शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (12:57 IST)
FILE
अमेठी। सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा शनिवार को अपने भाई कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के चुनावी प्रचार के लिए अमेठी पहुंची। एक ओर अमेठी में भाजपाइयों ने उन्हें काले झंडे दिखा कर उनका विरोध किया और काफिला रोका, तो दूसरी ओर प्रियंका ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी और 'आप' उम्मीदवार कुमार विश्वास पर निशाना साधा।

प्रियंका जब सभा करने पहुंची तो वह स्‍टेज पर थीं, लेकिन, माइक थामते ही वह यह कहते हुए मंच से नीचे उतर गईं, 'मैं आपको दिख नहीं रही हूं।'

प्रियंका वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि चांदनी चौक से चुनाव लड़ने के बाद वो कभी लौटकर वहां नहीं गईं। जो चांदनी चौक से चुनाव लड़ी थीं, क्या वो चांदनी चौक दुबारा गईं? चांदनी चौक से चुनाव लड़ने के बाद वो कभी लौटकर वहां नहीं गईं।

प्रियंका ने अमेठी की जनता से कहा कि आप नौटंकी समझते हैं और सच्चाई जानते हैं। आप अपने क्षेत्र में विकास चाहते हैं। आपको ऐसे नेता की जरूरत है जो दूरदर्शी हो। जब आप वोट देंगे तो याद रखें कि हम आपके लिए समर्पित हैं।

प्रियंका वाड्रा ने कहा कि जिस तरह राजीवजी की आलोचना की थी वैसे राहुलजी की आलोचना करते हैं, वो लोग जो काम अमेठी में राहुलजी ने किया है उसकी मैं एक लंबी लिस्ट लाई हूं। क्योंकि इतना काम मुझे याद ही नहीं रहेगा।

राहुल गांधी ने आपके लिए इसलिए काम नहीं किया है कि वो नेता है बल्कि वो आपसे प्यार करते हैं इसलिए किया है। जो दिया है हमें देश की जनता ने दिया है, अमेठी ने दिया है। अमेठी की जनता से बढ़कर कोई नहीं है हमारे लिए। राहुलजी की दूरदर्शी सोच है। राहुल ने जब अमेठी के विकास का काम शुरू किया तो आगे का सोचकर किया कि आगे 10 दस सला में क्या होगा।

प्रियंका ने कहा कि आलोचना करना बहुत आसान है। जो दूसरी पार्टियों के लिए प्रचार करने आए हैं उनके दिल में जनता के लिए प्रेम है क्या इसलिए आए हैं? नहीं, वो सिर्फ राहुल गांधी को हराने आए हैं। मैं जहां भी काम करूं, मेरा दिल यहां है, मैं यहां आकर खुश हो जाती हूं।

प्रियंका ने कहा कि मुझे याद है कि मेरे पिता राजीव गांधी के दिल में आप लोगों के लिए कितना प्रेम था। जितना प्यार मैंने राहुल ने दिया उतना ही प्यार अमेठी के लोगों ने उन्हें दिया। वो एक नेक इंसान थे, मधुर भाषी थे। जो भी उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए किया प्रेम से किया। वे दूरभाषी थे। उन्होंने विकास किया तो वह क्षेत्र के दायरे तक सीमित नहीं थी।

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की