वाराणसी में डटे बिहार के भाजपा नेता

Webdunia
मंगलवार, 6 मई 2014 (15:28 IST)
FILE
नई दिल्ली। वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बड़ी जीत सुनिश्चित करने में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और उसने वहां प्रचार कार्य में सी पी ठाकुर, रामकृपाल यादव जैसे बिहार के वरिष्ठ पार्टी नेताओं को लगाया है।

सीपी ठाकुर ने कहा कि लोग मोदीजी को चाहते हैं, देश के विकास के लिए उन्हें प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं यहां का स्थानीय व्यक्ति नहीं हूं लेकिन अपनी बिरादरी के लोगों की भावनाओं को अच्छी तरह से समझता हूं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय ने जिस तरह से मुख्तार का समर्थन लेने का कदम उठाया, उससे लोगों का मन दुखा है। हम जहां जहां भी पहुंच रहे हैं, सब लोग यही सवाल कर रहे हैं।

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का पासा उल्टा पड़ गया है। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में बने रहने के लिए नैतिकता और सिद्धांतों को तक पर रख दिया है। सीपी ठाकुर बिहार के भूमिहार नेता माने जाते हैं।

वाराणसी से आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा क‍ि केजरीवाल इस क्षेत्र के लिए एकदम नये हैं। इस सीट पर भाजपा को कोई चुनौती नहीं है। वाराणसी में प्रचार करने वालों में हाल ही में राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और पाटलीपुत्र सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव भी शामिल हैं।

रामकृपाल यादव ने कहा कि देश बदलाव चाहता है। लोग मजबूत प्रधानमंत्री चाहते हैं। राष्ट्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि वाराणसी के लोग समझते हैं कि देश के लिए विकास कितना जरूरी है।

भाजपा ने कहा कि देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा वाराणसी आज समस्याओं के मकड़जाल में उलझा हुआ है। सड़कों की बदहाली, यातायात की जटिल समस्या सिमटने की बजाए फैलती ही जा रही है। शहर की पहचान से जुड़े बनारसी साड़ियों के बुनकरों पर संकट, बिजली की समस्या, नया उद्योग नहीं आने से रोजगार का संकट जैसे मुद्दे लोगों की जुबान पर रहते हैं। ( भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

'सामना' में बोले उद्धव ठाकरे, ठाकरे सिर्फ एक ब्रांड नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पहचान

UP में पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, 4 युवाओं के प्रमाण पत्र निकले फर्जी

वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 गिरफ्तार

Petrol Diesel Prices: सप्ताहांत में क्या हैं पेट्रोल डीजल के ताजा दाम, जानें आपके नगर में नई कीमतें

पटना अस्पताल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, बंगाल से 5 लोग गिरफ्तार