कालेधन मुद्दे पर मोदी, रामदेव पर निशाना

Webdunia
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (19:02 IST)
FILE
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए उमा भारती की तीन साल पुरानी एक सीडी जारी करने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कालाधन के खिलाफ भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान पर सवाल खड़े करने के लिए बाबा रामदेव से जुड़ी एक वीडियो क्लीप का सहारा लिया।

कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने यहां कहा कि कालाधन पैदा होने के तीन प्रमुख स्रोत हैं- भूमि, खनिज और शराब। गुजरात में खनिज नहीं है लेकिन वहां शराब का कमाल का धंधा चल रहा है।

राज्य में अवैध शराब की वजह से हर साल 3 हजार करोड़ रुपए के उत्पाद शुल्क का नुकसान हो रहा है। अगर आप 10 प्रतिशत की दर से उत्पाद कर को जोड़ें तो गुजरात में अवैध शराब का व्यापार 30 हजार करोड़ रुपए का है।

उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वह गुजरात में कालेधन के पैदा होने की जांच के लिए फास्टट्रैक कोर्ट गठित करेंगे? उन्होंने नरेन्द्र मोदी के उस भाषण का भी हवाला दिया कि धन काला नहीं होता, सोच काली होती है।

उन्होंने कहा कि मैं नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहता हूं किसकी काली सोच है। सिब्बल ने गुजरात में अदानी समूह को कौड़ियों के दाम भूमि आवंटित किए जाने का भी मुद्दा उठाया।

उन्होंने एक पत्रिका का हवाला देते हुए कहा कि अदानी समूह को गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह और विशेष आर्थिक जोन में एक रुपए से लेकर 32 रुपए प्रति गज की मामूली कीमत पर 41,62,36,924 वर्ग गज भूमि आवंटित की गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि अदानी ने भूमि के बड़े हिस्से को बाद में 663 रुपए प्रति गज की दर पर किराए पर दे दिया। सिब्बल ने कहा‍ कि क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा