कॉर्पोरेट घराने के पैसे से नीतीश लड़ रहे चुनाव-सुशील मोदी

Webdunia
रविवार, 30 मार्च 2014 (12:58 IST)
नई दिल्ली। बिहार में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जबर्दस्त लहर होने का दावा करते हुए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश और उनकी पार्टी खुद कॉर्पोरेट घराने के पैसे से चुनाव लड़ रही है।

उल्लेखनीय है‍ कि नीतीश ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के प्रचार को कॉर्पोरेट घरानों का अभियान करार दिया था।
FILE

सुशील कुमार मोदी ने टेलीफोन पर कहा कि जो लोग दूसरों पर आरोप लगाते हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। नीतीश और उनकी पार्टी खुद कॉर्पोरेट घराने के पैसे से चुनाव लड़ रही है।

जदयू ने खुद एक ऐसे व्यक्ति को लोकसभा का टिकट दिया है, जो कॉर्पोरेट घराने से है, जो किसी राजनीतिक दल का सदस्य भी नहीं रहा। वे (नीतीश) खुद कॉर्पोरेट घराने को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। हमने कॉर्पोरेट घराने के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया। गौरतलब है कि जदयू ने रियल इस्टेट कारोबारी अनिल शर्मा को जहानाबाद से टिकट दिया है।

भाजपा में बाहर से आए नेताओं को टिकट दिए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अधिकांश समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश ने हमारे दो विधायकों को इस्तीफा दिलाकर टिकट दिया है।

जदयू से निष्कासित साबिर अली के पार्टी में शामिल किए जाने के प्रकरण के बारे में सुशील मोदी ने स्पष्ट तौर पर कुछ कहने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने कुछ फैसला लिया है और अब इस अध्याय को बंद मान लिया जाना चाहिए।

बिहार में आम आदमी पार्टी (आप) का कोई प्रभाव नहीं होने का दावा करते हुए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर सभी दलों के समर्थक नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करने का मन बना चुके हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में लहर है। लोग मोदी से परिवर्तन और बदलाव की उम्मीद लगाए हुए हैं। राज्य में मोदी के पक्ष में माहौल है। उन्होंने दावा किया कि इस बार लोग जात-पात और धर्म से उपर उठकर भाजपा को वोट देने का मन बना चुके हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश, लालू में से कोई भी प्रधानमंत्री बनने नहीं जा रहा है या इनकी कोई संभावना भी नहीं है। ऐसे में राजद, जदयू समेत सभी दलों के समर्थक भी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करने का मन बना चुके हैं। पासवानजी हमारे साथ आ चुके हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी दलों के समर्थकों का वोट मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरीके से गठबंधन (भाजपा से) तोड़ा, उसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

सभी देखें

नवीनतम

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल