गमांग के प्रयासों पर पत्नी फेर सकती हैं पानी

Webdunia
रविवार, 30 मार्च 2014 (19:29 IST)
FILE
कोरापुट (ओडिशा)। परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ रहे इस आदिवासी बहुल क्षेत्र से गिरधर गमांग लोकसभा के लिए 10वें कार्यकाल की दौड़ में है, लेकिन उनके प्रयासों पर उनकी पत्नी पानी फेर सकती हैं, जो इस सीट पर बीजद के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं।

गमांग ने अपने वोट से वर्ष 1999 में 13 महीने पुरानी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का भाग्य तय किया था। 2009 में वे इस सीट पर तीसरे नंबर पर खिसक गए थे और इसे बीजद के जयराम पांगी ने जीत लिया था। इसके साथ ही यहां कांग्रेस को पहली चुनावी पराजय का सामना करना पड़ा था।

बीजद ने पांगी की जगह लखमीपुर से वर्तमान विधायक झिना हिकाका को उतारा है जिन्हें 2012 में 1 महीने तक माओवादियों की हिरासत में रहना पड़ा था। भाजपा के शिवशंकर उलाका और 5 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं। 2009 के चुनाव में भाजपा दूसरे नंबर पर रही थी।

पर्यवेक्षकों का कहना है कि बीजद लखमीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित कई इलाकों में बैकफुट पर है, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत कर दी है।

लखमीपुर में बीजद कार्यकर्ताओं ने गमांग की पत्नी हेमा का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है। वे हाल में बीजद में शामिल हुई थीं। पार्टी ने उन्हें लखमीपुर से टिकट दिया। (भाषा)

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड