गिरिराज ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका

Webdunia
गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (22:14 IST)
FILE
पटना। झारखंड की अदालत से गैर जमानती वारंट जारी होने पर नवादा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के घर पर गुरुवार को प्रात: बोकारो तथा पटना की संयुक्त पुलिस टीम के छापामारी किए जाने पर उन्होंने पटना व्यवहार अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

गिरिराज सिंह पर झारखंड के बोकारो के हरला थाना में गत 21 अप्रैल को एवं देवघर में 20 अप्रैल को तथा बिहार की राजधानी पटना में 21 अप्रैल को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

गिरिराज ने अपने विरुद्ध पटना हवाई अड्डा थाना में पिछले 21 अप्रैल को दर्ज चुनाव आचार संहिता के एक मामले में अपने वकील के माध्यम से दायर उनकी याचिका पर जिला न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार ने सुनवाई की तारीख शुक्रवार को निर्धारित की है।

झारखंड में गैर जमानती वारंट जारी होने पर गिरिराज ने बुधवार को कहा था कि वे आज अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। उनसे पूछा गया था कि वे बिहार या झारखंड में से कहां की अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे, लेकिन उन्होंने इस बारे में बताने से इंकार कर दिया था।

इससे पूर्व पटना के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि बोकारो पुलिस और पटना पुलिस ने गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी के लिए आज प्रात: 5 बजे छापा मारा, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिले।

जयंतकांत ने बताया कि झारखंड पुलिस का दल अभी भी पटना में मौजूद है और पटना पुलिस गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी में उसे सहयोग कर रही है। गिरिराज का मोबाइल फोन बंद है और उनके घर का फोन नंबर स्थाई रूप से काट दिया गया है। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा