गुजरात : कांग्रेस का अपने गढ़ों पर ध्यान

Webdunia
सोमवार, 24 मार्च 2014 (12:06 IST)
FILE
अहमदाबाद। कांग्रेस ने भाजपा को गुजरात में सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने से रोकने के लिए राज्य के मध्य एवं जनजातीय क्षेत्र में अपने गढ़ों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है।

गुजरात भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का गृहराज्य है, ऐसे में भाजपा ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज का लक्ष्य तय किया है। हालांकि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में यहां अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में उसका प्रदर्शन औसत रहा था।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि हालांकि ऐसा माहौल बनाया गया है कि देश में मोदी की लहर है, लेकिन हमने यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि गुजरात में लोकसभा चुनाव परिणाम वैसे नहीं हों जैसी कि उनके बारे में भविष्यवाणी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हम लगभग पिछली बार जितनी ही सीटें जीतेंगे या 1 या 2 सीटें और जीत सकते हैं। कांग्रेस ने 2009 लोकसभा चुनावों में 26 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 2014 में इसने 12 सीटों पर कब्जा किया था।

कांग्रेस सौराष्ट्र में कुछ सीटों के अलावा मध्य गुजरात में ध्यान केंद्रित करेगी, जहां पार्टी को जीत का पूरा विश्वास है।

दोशी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी मजबूत एवं कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करने से पहले सावधानीपूर्वक अपनी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा सीटों को क, ख, ग और घ श्रेणियों में बांटा है, इसी के अनुसार हमने भाजपा से पहले हमारी मजबूत सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जिसने भाजपा को पीछे कर दिया है।

दोशी ने कहा कि भाजपा के लिए हमारी मजबूत सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करना मुश्किल होगा और उनके पास कांग्रेस के कुछ दलबदलुओं को उम्मीदवार घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जैसे कि उसने विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवार देवजी फतेहपुरा को सौराष्ट्र की सुरेंद्रनगर सीट से टिकट देकर किया है।

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने हमारी 'क' श्रेणी की सीटों और अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों का चयन सोच-समझकर किया है। पार्टी ने अपने गढ़ों पर जीत दर्ज करने के लिए वहां प्रचार मुहिम पर भी विशेष ध्यान दिया है। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

इंदौर : भीषण गर्मी में इस तरह करें पालतू पशुओं की देखभाल, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

96,317 करोड़ की स्पेक्ट्रम नीलामी 6 जून से, Jio, Airtel, Vodafone Idea होगी शामिल