पाक के एजेंट और भारत के दुश्मन नहीं हैं एंटनी : वेंकैया नायडू

Webdunia
शनिवार, 29 मार्च 2014 (21:34 IST)
FILE
कोच्चि। भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि वह इस बात से इत्तफाक नहीं रखते कि कांग्रेस नेता और देश के रक्षामंत्री एके एंटनी पाकिस्तान के एजेंट और हिंदुस्तान के दुश्मन हैं।

एंटनी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान के एजेंट और भारत के दुश्मन करार देने संबंधी नरेंद्र मोदी के बयान के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने कहा, एंटनी मेरे दोस्त हैं।

वह पाकिस्तान के एजेंट नहीं हैं। बीते 26 मार्च को जम्मू की एक रैली में मोदी के भाषण का गलत मतलब निकालने के लिए मीडिया को जिम्मेदार करार देते हुए नायडू ने कहा, मोदी ने कभी नहीं कहा कि एंटनी पाकिस्तान के एजेंट हैं। मीडिया ने ही मोदी के बयान का गलत मतलब निकाला।

एंटनी के खिलाफ हमारा कोई पूर्वाग्रह नहीं है। नायडू ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और रक्षामंत्री एंटनी के नेतृत्व में देश की एकता एवं अखंडता प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की, 16 हेलीपैड बना लिए, चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना अंग बताता रहा है, भारतीय जवानों का सिर कलम कर दिया गया और सरकार कार्रवाई करने में नाकाम रही।

भाजपा नेता ने एंटनी को ऐसा खानसामा करार दिया जिसे खाना बनाना आता ही नहीं। उन्होंने कहा कि एंटनी निर्णायक फैसले करने में नाकाम रहे। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा