पासवान ने छुपाई पहली पत्नी की जानकारी

Webdunia
गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (08:29 IST)
FILE
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने हाजीपुर संसदीय सीट से गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करने के समय दिए हलफनामे में अपनी दूसरी पत्नी के नाम का उल्लेख तो किया है पर उसमें उनकी पहली पत्नी के नाम का जिक्र नहीं है।

67 वर्षीय पासवान द्वारा नामांकन पर्चा के साथ जमा किए गए हलफनामे में पत्नी की सपंत्ति वाले स्थान पर रीना पासवान लिखा है पर उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी के नाम का उल्लेख नहीं किया है।

वहीं खगडिया संसदीय क्षेत्र के अलौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या पांच की मतदाता सूची में पासवान, राजकुमारी और रीना का नाम क्रमश: क्रम संख्या 611, 612 तथा 613 के सामने अंकित है। दोनों के नाम के साथ पासवान को पति के रूप में उल्लिखित किया गया है।

वहीं पासवान की पुत्री निशा और अभिनय से राजनीति में उतरे चिराग पासवान का नाम मतदाता सूची में क्रमश: 614 एवं 615वें क्रम संख्या पर अंकित है।

पासवान की इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए उनसे संपर्क करने का कई बार प्रयास किया गया पर उनसे बातचीत नहीं हो सकी।

वहीं लोजपा सूत्रों ने बताया कि रामविलास पासवान वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव और 2010 के राज्यसभा चुनाव सहित पिछले कई चुनावों से अपनी पहली पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं कर रहे हैं।

पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी उनके पैतृक स्थान खगडिया जिले के अलौली थाना अंतर्गत सहारबन्नी के मंत्रीजी टोला में निवास कर रही हैं और वह वहां मौजूद 15 एकड़ भूमि की देखरेख करती हैं, जबकि पासवान की दूसरी पत्नी रीना उनके साथ दिल्ली में रहती हैं।

रामविलास पासवान के नामांकन पर्चा भरे जाने के समय उनकी पत्नी रीना और पुत्र चिराग पासवान भी उपस्थित थे। अपने हलफनामें में पासवान ने अपने और अपनी पत्नी के पास 98 लाख रुपए की चल एवं अचल संपत्ति होने की उल्लेख किया है।

पासवान ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान अपनी व ार्षि क आय 9.57 लाख तथा रीना की व ार्षि क आय 1.22 लाख रुपए दर्शायी है।

दोनों पति-पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है और उनके पास नकद राशि के तौर पर क्रमश: 75 हजार रुपए और 50 हजार रुपए है और पिछले पांच सालों के दौरान उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

इंदौर में रविवार को सूरज के सबसे गर्म तेवर, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी