बिहार में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (00:15 IST)
FILE
पटना। निर्वाचन आयोग ने बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए छह चरणीय चुनावों के तीसरे चरण में सात सीटों के लिए आगामी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को शाम छह बजे प्रचार थमने के साथ उस दिन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 51049 मतदानकर्मियों तथा 57000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

बिहार में लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश के 8 जिलों के सात लोकसभा सीटों सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के लिए आगामी 24 अप्रैल को मतदान होना है।

पूर्व के चरणों की भांति इस चरण के दौरान भी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कटिहार एवं सुपौल, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भागलपुर, अररिया, सुपौल और पूर्णिया तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पार्टी उम्मीदवार मौलाना असरारुल हक के पक्ष में प्रचार किया।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी मुताबिक इन सातों लोकसभा सीटों पर आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार कार्य समाप्त होने के साथ इन इलाकों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन सातों लोकसभा सीटों पर निष्पक्ष, निर्विघ्‍न एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 51049 मतदानकर्मियों तथा 57000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ आकाश से गश्त के लिए दो हेलीकॉप्टरों की सेवाएं ली जाएगी।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन सैन्यबलों की कुल 221 कंपनियां तैनात की जाएंगी जिनमें केंद्रीय सुरक्षा लों की 147 और 74 बीएमपी की कंपनियां शामिल हैं। केंद्रीय सुरक्षाबलों की 147 कंपनियों में बीएसएफ की 35, आईटीबीपी की 12, सीआरपीएफ की 34, एसएसबी की 26, सीआईएसएफ की 5, आरपीएफ की 15, मध्यप्रदेश के सैप की 20 कंपनियां शामिल हैं।

तीसरे चरण के चुनाव के दौरान सातों संसदीय क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की 221 कंपनियों के अलावा 27523 जिला सैन्य पुलिसबल और 7000 होमगार्ड जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इन लोकसभा क्षेत्रों में गंगा और कोसी नदी के दियारा इलाके में गश्त के लिए जिला मुख्यालय के साथ वैसे जिले जहां मतदान संपन्न हो चुके हैं और जहां आगे मतदान होने वाले हैं, वहां दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

इन सातों लोकसभा क्षेत्रों में सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 13231 वाहनों, 310 मोटरसाइकल तथा 24 मोटरबोट की सेवा ली जाएगी। तीसरे चरण के मतदान के लिए इन सभी सातों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 9840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 6341 संवेदनशील हैं।

इन सातों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 42 बिहार विधान क्षेत्र पड़ते हैं जिनमें 40 पर मतदान का समय सुबह सात बजे शाम छह बजे तक तथा बांका संसदीय क्षेत्र से नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे अपरान्‍ह चार बजे तक निर्धारित किया गया है।

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान इन सातों संसदीय क्षेत्रों के कुल 1.08 करोड़ मतदाता आगामी 24 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें से 5716590 पुरुष एवं 5105831 महिला और 285 अन्य मतदाता शामिल हैं तथा इन मतदाताओं में से 415565 पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाता भी शामिल हैं।

इन सातों लोकसभा सीटों पर कुल 108 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 7 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। इन सातों लोकसभा सीटों से भाग्य आजमाने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में कटिहार से केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री तथा राकांपा उम्मीदवार तारिक अनवर, भागलपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन, किशनगंज से कांग्रेस के निवर्तमान सांसद मौलाना असरारुल हक तथा अररिया से पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन शामिल हैं।

इन सातों लोकसभा सीटों के साथ बिहार विधानसभा की पांच रिक्त सीटों में से दो कोचाधामन और बायसी में भी आगामी 24 अप्रैल को ही उपचुनाव कराया जा रहा है और इन विधानसभा क्षेत्रों में भी आज शाम छह बजे प्रचार समाप्त हो गया। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे कुल दस उम्मीदवारों (कोचाधामन एवं बायसी में क्रमश: 5-5) के किस्मत का फैसला आगामी 24 अप्रैल को 440202 मतदाता करेंगे जिनमें 206458 पुरुष एवं 233733 महिला मतदाता शामिल हैं जिनमें पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने वालों की संख्या 16026 है।

इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए कुल 401 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कोचाधामन में 192 एवं बायसी में 209 मतदान केंद्र शामिल हैं। इन सातों लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों में कल शाम से प्रचार कार्य बंद हो जाएगा और इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग कल, मुख्यमंत्री चेहरे पर फिर फंसेगा पेंच?

यूक्रेन: बर्बादी के साए में युद्ध के 1,000 दिन, ‘यह समय शान्ति का है’

दिल्ली की सियासत गर्म, क्या कृत्रिम बारिश से निकलेगा दिल्ली प्रदूषण का हल?

जी20 समिट में मिले मोदी-मेलोनी, Meloni ने कहा- पीएम मोदी से मिलकर हमेशा खुशी होती है

LIVE: दिल्ली में सांस लेना मुहाल, सुप्रीम कोर्ट में भी ऑनलाइन सुनवाई