प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी और वाहन चालकों को शहर के प्रमुख चौराहों को पार करने के लिए कई घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। जो सड़कें खुली हुई थीं, उनमें भारी जाम लगा हुआ था।
शहर के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र राजीव केसरी ने बताया, मैं स्कूल नहीं पहुंच पाया क्योंकि लहुराबीर में भारी जाम लगा हुआ था। मोदी के रोड शो के मार्ग पर पड़ने वाले वाले कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया था क्योंकि अधिकारियों का मानना था कि छात्र वाहनों की पाबंदी के कारण स्कूल नहीं पहुंच पाएंगे।
कुछ इलाकों में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर मोदी की रैली में भाग लिया। कुछ जगहों पर मोदी की जीत के लिए प्रार्थना और हवन आयोजित किए गए, जिसके कारण भी यातायात बाधित हुआ।
पान की दुकान चलाने वाले गोवर्धन राय ने कहा, शहर मोदी के रोड शो के दौरान मानों थम गया। मोदी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विशाल रोड शो किया। 12 मई को इस सीट पर होने वाले चुनाव में आप नेता अरविन्द केजरीवाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। केजरीवाल ने एक आदमी के लिए पूरे शहर को बंद करने के कारण स्थानीय प्रशासन की आलोचना की। (भाषा)