मोदी नहीं आए जोशी के लिए प्रचार करने

Webdunia
सोमवार, 28 अप्रैल 2014 (18:05 IST)
FILE
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कानपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी का प्रचार करने के लिए शहर में नहीं आए।

कानपुर में सोमवार शाम प्रचार थम जाएगा। प्रचार थमने से 1 दिन पहले मोदी ने यहां से 27 किलोमीटर दूर उन्नाव के अलावा पड़ोसी जिलों महोबा, फतेहपुर, झांसी में प्रचार किया लेकिन उन्होंने कानपुर की तरफ झांका तक नहीं।

इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब मोदी पड़ोस की अकबरपुर लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले का प्रचार करने आए थे तो उन्होंने जोशी का भी प्रचार कर दिया था, लेकिन सच्चाई यह है कि उस सभा में मोदी ने केवल भोले के लिए ही वोट मांगे थे।

वहीं एक दूसरे नेता का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर 2013 में मोदी ने उत्तरप्रदेश में अपनी पहली रैली कानपुर में की थी, तो कानपुर को उसका कोटा मिल गया था। गौरतलब है कि जब अक्टूबर में मोदी ने रैली की थी उस वक्त यह तय नहीं था कि कानपुर से कौन चुनाव लड़ेगा।

यही नहीं, जब तक जोशी ने ‘मोदी की लहर नहीं बल्कि भाजपा की लहर’ वाला बयान भी नहीं दिया था तब तक शहर में जो भी पोस्टर या होर्डिंग लगे थे उसमें केवल जोशी की ही तस्वीर होती थी और जोशी के नाम पर भाजपा के लिए वोट मांगे जा रहे थे। लेकिन इस बयान के बाद बवाल उठने पर रातोरात शहर में मोदी और जोशी के गले मिलते हुए तस्वीरों वाले होर्डिंग्स लग गए।

इसके विपरीत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, बसपा प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी सुप्रीमो मायावती आ चुकी हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार शाम को कानपुर आ रहे हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपी विकास यादव ने कोर्ट से लगाई जान बचाने की गुहार

क्‍या राहुल गांधी को गंभीरता से लेना चाहिए, नितिन गडकरी ने दिया यह जवाब...

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में महाराष्ट्र के अकोला से गुजरात का संदिग्ध गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्त में

खरगे बोले, भाजपा चाहती है कि मणिपुर जलता रहे

कौन हैं कैलाश गहलोत, खुद को बताया था केजरीवाल का हनुमान, क्यों छोड़ा AAP का साथ?

सभी देखें

नवीनतम

CM योगी का झारखंड सरकार पर तीखा आरोप, राज्य के कुछ हिस्से बने अवैध गतिविधियों के केंद्र

मध्यप्रदेश में 10 IPS अफसरों के तबादले, नर्मदापुरम आईजी के साथ 3 जिलों के एसपी भी बदले

Share Bazaar में गिरावट जारी, Sensex 241 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

एमपी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IPS अधिकारी हुए इधर से उधर

चलती गाड़ी में क्यों आती है नींद? जानें इसके पीछे क्या है वैज्ञानिक कारण