रामदेव के बचाव में उतरी भाजपा

Webdunia
शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (18:48 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा आज योगगुरु रामदेव के बचाव में उतरी। रामदेव अपनी इस टिप्पणी के कारण विवादों में आए हैं कि राहुल गांधी दलितों के घरों में 'हनीमून' मनाने जाते हैं। भाजपा ने कहा कि रामदेव संत हैं और उनके शब्दों को उसी परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए, जिस परिप्रेक्ष्य में वे कहे गए हैं।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, रामदेव संत हैं। जब वे हनीमून जैसे शब्द का चयन करते हैं, जो अंग्रेजी का है तो परिप्रेक्ष्य समझना चाहिए और इसके गलत मायने नहीं निकालने चाहिए।

उन्होंने कहा कि रामदेव द्वारा कहे गए शब्द का वह मतलब जरा भी नहीं है, जैसा कांग्रेस नेता अपनी धारणा के हिसाब से देख रहे हैं।

एक अन्य भाजपा नेता उदित राज, जो खुद दलित हैं, ने कहा कि रामदेव ने दलितों के खिलाफ कुछ गलत नहीं कहा है और दलितों के प्रति उनकी भावना गलत नहीं है।

उन्होंने कहा कि हनीमून शब्द अलग-अलग परिप्रेक्ष्यों में देखा जाता है। पार्टियों, लोगों के बीच हनीमून होता है और कारोबारी समुदाय के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। इसका इस्तेमाल यह कहने के लिए भी किया जाता है कि अरविन्द केजरीवाल का हनीमून खत्म हो गया। इसे इसी परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए और रामदेव के शब्दों का कोई गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए।

उदित राज ने कहा कि हनीमून के व्यापक मायने हैं और इसका केवल एक अर्थ नहीं है लेकिन यदि रामदेव ने गलत कहा होता तो खुद वे और अन्य कई लोग इसका विरोध करते। उन्होंने कहा कि शब्द का अर्थ और इसके इस्तेमाल के पीछे की मंशा को सही परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए। स्वामी रामदेव ऐसे नहीं हैं कि किसी गलत परिप्रेक्ष्य के लिए इस शब्द का स्तेमाल करें। दलितों के प्रति उनकी मंशा गलत नहीं है।

राज ने रामदेव की टिप्पणी को यह कहते हुए उचित ठहराया कि दलित के घर में केवल खाना खाने या सो लेने से ही उनके जीवन में बदलाव नहीं आ जाता, जैसा राहुल गांधी दर्शाते हैं।

भारत में लंबे समय से सत्ता में रहने के बावजूद दलितों का कोई उन्नयन नहीं करने के लिए कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राहुल दलितों को अपने घर क्यों नहीं बुलाते।

जब पूछा गया कि रामदेव तो भाजपा के सदस्य नहीं हैं तो भाजपा उनके लिए स्पष्टीकरण क्यों दे रही है, राज ने कहा कि हमें स्पष्टीकरण देने की इसलिए जरूरत है क्योंकि रामदेव भाजपा का समर्थन करते आए हैं और इसी वजह से उनका समर्थन करना हमारा कर्तव्य है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की