फिल्म का शीषर्क है 'जमीन का कारोबारी या गुनाहकार'। छह मिनट की इस फिल्म में यह बताया गया कि वाड्रा ने किस तरह लैंड सीलिंग एक् ट क ा उल्लंघ न किया। भाजपा ने फिल्म के माध्यम से सवाल उठाया कि वाड्रा ने राजस्थान और हरियाणा में ही क्यों जमीनें खरीदी।
भाजपा नेता रविशंकर ने फिल्म दिखाने के बाद कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को वाड्रा मामले पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर मामले पर कुछ क्यों नहीं बोलती।
यह पूछे जाने पर कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर क्या राबर्ट बाड्रा के मामले में जांच कराई जाएगी, रविशंकर ने कहा कि हमारे पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी यह स्पष्ट कर चुके है कि राजनीतिक बदले और दुर्भावना से कोई काम नहीं होगा पर कानून अपना काम करेगा। भाजपा प्रवक्ता ने राजनीति में प्रियंका की बढ़ती सक्रियता पर कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने मान लिया है कि उनके भाई (राहुल) प्रभावी नहीं हो पाए।
कांग्रेस का पलटवार... अगले पन्ने पर...