शारदा घोटाले : राहुल-ममता में छिड़ा वाकयुद्ध

Webdunia
शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (22:35 IST)
FILE
मालदा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच गुरुवार शारदा घोटाले को लेकर वाकयुद्ध देखने को मिला। राहुल ने ममता सरकार पर निशाना साधा तो ममता ने केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोला।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मालदा जिले के शम्सी में एक चुनावी जनसभा में कहा, यहां की सरकार ने दो साल में कुछ नहीं किया। (घोटाले से) दो लाख लोग प्रभावित हुए। सेबी और प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कार्रवाई करने को कहा, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार जो कहती है कि यह गरीबों की सरकार है, वह कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं दूसरी ओर, वे उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया, पश्चिम बंगाल में बड़े घोटाले हो रहे हैं। शारदा घोटाला चल रहा है। क्या आप इस बारे में जानते हैं? उधर, ममता ने इसी जिले में एक चुनाव रैली में कहा, ये धन बनाने वाली कंपनियां अस्तित्व में आईं और वाम मोर्चा के शासनकाल में खूब फूली-फलीं। तब सेबी क्या कर रहा था?

उन्होंने कहा, अब सीबीआई जांच का शोर मचाया जा रहा है। आप सीबीआई से जांच के लिए कह सकते हैं। ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पारदर्शिता, जवाबदेही और एकता के लिए काम कर रही है। इसी वजह से हमने एक व्यक्ति (शारदा ग्रुप के अध्यक्ष सुदीप्त सेन) को गिरफ्तार किया और अपने एक सांसद (कुणाल घोष) को जेल भेज दिया।

उन्होंने चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है। हारने के डर से वे इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। (भाषा)

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी