नरेन्द्र मोदी : सपनों को हकीकत में बदलने की कूवत

Webdunia
बुधवार, 7 मई 2014 (19:34 IST)
नरेन्द्र मोदी एक महान स्वप्नदृष्टा हैं, जिनके पास अपने सपनों को वास्तविकता में बदलने की उत्कृष्ट क्षमता है। उनका सर्वोच्च सपना गुजरात का उत्थान और कायापालट और अंततः अपनी मातृभूमि को एक विकसित और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभारना है।
 
भारत के लिए उनका सपना बहुत व्यापक है- जैसे कि आवश्यक रूप से कृषि अनुसंधान को बढ़ावा देना, पर्यावरण की सुरक्षा, उद्योगों की जीवन रेखा के समान बुनियादी सुविधाएं और वैश्विक निवेश। संक्षेप में कहें तो, एक ऐसे नए और प्रसन्न समाज का उदय, जो जीवन के अनंत उत्सव को मना रहा हो। मोदी सख्ती से काम लेने वाले और कड़े अनुशासक के रूप में माने जाते हैं, लेकिन साथ ही, वे शक्ति और दया के प्रतीक भी हैं।
 
ये एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें समाज को घिरे अंधेरे, उदासी और गरीबी से बाहर निकालने तथा संपूर्ण मानव विकास और प्रगति के माध्यम के रूप में शिक्षा पर बहुत विश्वास है। वे शिक्षा के प्रसार पर जोर देते हैं, खासकर लड़कियों की शिक्षा, जिसकी अब तक काफी हद तक उपेक्षा की गई है।
 
शिक्षा के लिए नरेन्द्र मोदी का प्रेम शिक्षकों के प्रति उनके सम्मान और कन्या शिक्षा योजनाओं में प्रकट होता है, जो उनके दिल के बहुत करीब है और ठीक बुनियादी स्तर पर प्रबुद्धता और सशक्तीकरण के युग में प्रवेश करवाती है। आपको ऐसे मुख्यमंत्री कहां मिलेंगे जो दूरदराज के गाँवों में डेरा डाले हुए, गर्मी और धूल में, माता-पिता को अपनी बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करते हों?
 
टेक्नोलॉजी और विज्ञान में गहन रुचि के कारण नरेन्द्र मोदी ने गुजरात को एक ई-शासित राज्य का रूप दिया है और तकनीक के कई प्रयोजनों को बढ़ावा दिया है। ‘स्वागत ऑनलाइन’ और ‘टेली फ़रियाद’ ऐसी पहल हैं जिनकी वजह से ई-ट्रान्पेरेंसी (पारदर्शिता) आई है और आम नागरिक भी प्रशासन के सर्वोच्च कार्यालय का सीधे संपर्क कर सकते हैं। ऐसे मुख्यमंत्री मिलना मुश्किल है जो आम आदमी की शिकायतों को इतना ध्यान से सुनते हों और यह सुनिश्चित करते हों कि उनकी समस्याएँ एक निश्चित समय सीमा में हल हो जाएँ।
 
मोदी एक प्रबल आशावादी होने के साथ-साथ, वास्तववादी और आदर्शवादी दोनों हैं। उन्होंने एक बहुत उच्च दृष्टिकोण को आत्मसात किया है कि ‘विफलता नहीं, लेकिन निम्न लक्ष्य एक अपराध है’। वे स्पष्ट दृष्टिकोण, उद्देश्य के तात्पर्य और सतत परिश्रम को जीवन के किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि के लिए आवश्यक गुण मानते हैं। उनके मन में अपनी भूमि और लोगों के लिए चिंता सबसे अधिक होती है।
Show comments

कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क?

नरेन्द्र मोदी से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें, जानकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां...

रहस्य से पर्दा हटा, आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों रखते हैं दाढ़ी?

नरेंद्र मोदी की लग्न जन्म कुंडली

Motivational Quotes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर पढ़ें 10 प्रेरक विचार

जन्मदिन पर अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी की विशेषता?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की 14 बड़ी बातें, जन्म से प्रधानमंत्री बनने तक...

नरेन्द्र मोदी : सशक्त राष्ट्र निर्माण के स्वप्नदृष्टा

जब मोदी जी के केबिन में आकर अधिकारी ने कहा, मैं आपको नियम नहीं तोड़ने दूंगा

इस वजह से आर्मी में जाने का पीएम मोदी का सपना नहीं हो सका साकार

अगला लेख