'चायवाला' कहते ही लोग सम्मान में खड़े हुए

Webdunia
रविवार, 28 सितम्बर 2014 (23:31 IST)
मैनहट्‍टन। 'मैं एक चाय बेचने वाला हूं और चाय बेचते-बेचते ही यहां तक आया हूं।' यह बात रविवार को जब खचाखच भरे मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पर भारत के प्रधानमंत्री ने कही, तब स्टेडियम में जमा हजारों लोग खड़े हो गए और उनके सम्मान में तालियां बजाते हुए नजर आए। 
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री इतने बड़े मंच पर भी कितनी सादगी से पेश आता है, यह पूरी दुनिया ने देखा और यह भी देखा कि उनकी सादगी को किस तरह सलाम किया जाता है। मोदी ने कहा कि मैं चाय बेचते-बेचते यहां आया हूं। मैं बहुत ही छोटा और सामान्य इंसान हूं। मैं छोटा हूं इसलिए मेरा मन भी छोटे-छोटे काम करने में, छोटे-छोटे लोगों के लिए काम करने में लगता है। 
 
भारत में जब लोकसभा चुनाव हुए थे, तब मोदी अपनी सभाओं में भी चायवाले का जिक्र किया करते थे और आज जब देश के प्रधानमंत्री हैं, तब भी अपने बचपन के पेशे को किसी से छुपाते नहीं हैं। यही कारण है कि मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पर रविवार को उन्होंने इसका जिक्र छेड़ा तो सभी लोग उनकी इस सादगी पर उनके सम्मान में स्वत: ही खड़े हो गए। इस तरह का सम्मान शायद ही दुनिया के किसी राजनेता को इतने बड़े मंच से मिला हो... (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments

कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क?

नरेन्द्र मोदी से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें, जानकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां...

रहस्य से पर्दा हटा, आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों रखते हैं दाढ़ी?

नरेंद्र मोदी की लग्न जन्म कुंडली

Motivational Quotes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर पढ़ें 10 प्रेरक विचार

जन्मदिन पर अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी की विशेषता?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की 14 बड़ी बातें, जन्म से प्रधानमंत्री बनने तक...

नरेन्द्र मोदी : सशक्त राष्ट्र निर्माण के स्वप्नदृष्टा

जब मोदी जी के केबिन में आकर अधिकारी ने कहा, मैं आपको नियम नहीं तोड़ने दूंगा

इस वजह से आर्मी में जाने का पीएम मोदी का सपना नहीं हो सका साकार