ई-गवर्नेंस में मोदी और ओबामा की रुचि एक जैसी

Webdunia
बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (15:26 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ई-गवर्नेंस में उनकी और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की रुचि एक जैसी है और दोनों ही मोबाइल गवर्नेंस के कार्यक्रम लागू करने में लगे हैं।
 
मोदी ने यहां वॉशिंगटन में भारत-अमेरिका व्यावसायिक परिसर (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित उद्यमियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार को मैंने और राष्ट्रपति ओबामा ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। इसमें हम दोनों की रुचि एक जैसी है। हमने इस पर तफसील से बातचीत की। मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क से यहां पहुंचने के बाद ओबामा के साथ रात्रिभोज पर मुलाकात की थी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दोनों ने एक दूसरे को अपने-अपने अनुभव सुनाए और बात की कि हम दोनों इस संबंध में कैसे मिल-जुलकर काम कर सकते हैं तथा डिजिटल भारत कार्यक्रम में अमेरिका किस तरह सहयोग कर सकता है।
 
मोदी ने कहा कि डिजिटल भारत अभियान के तहत मोबाइल प्रौद्योगिकी के माध्मय से सरकारी सेवाओं को जनता तक पहुंचाने की योजना है। उन्होंने कहा कि पूरा ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम डिजिटल जगत से जुड़ा है। मैं भी डिजिटल नेटवर्क से जुड़ा हूं।
 
ओबामा और मोदी की व्हाइट हाउस में बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने डिजिटल भारत कार्यक्रम में भागीदारी की प्रतिबद्धता व्यक्त की है जिसका लक्ष्य ई-गवर्नेंस, ई-सेवा, औद्योगिक सहयोग और भारतीय नागरिकों को डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिए शक्ति संपन्न बनाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का संवर्धन करना है। (भाषा)
Show comments

कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क?

नरेन्द्र मोदी से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें, जानकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां...

रहस्य से पर्दा हटा, आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों रखते हैं दाढ़ी?

नरेंद्र मोदी की लग्न जन्म कुंडली

Motivational Quotes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर पढ़ें 10 प्रेरक विचार

जन्मदिन पर अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी की विशेषता?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की 14 बड़ी बातें, जन्म से प्रधानमंत्री बनने तक...

नरेन्द्र मोदी : सशक्त राष्ट्र निर्माण के स्वप्नदृष्टा

जब मोदी जी के केबिन में आकर अधिकारी ने कहा, मैं आपको नियम नहीं तोड़ने दूंगा

इस वजह से आर्मी में जाने का पीएम मोदी का सपना नहीं हो सका साकार