नरेन्द्र मोदी के सिडनी भाषण की प्रमुख दस बातें

Webdunia
अपने विदेशी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई स्थानों पर भारतीय प्रवासियों और विदेशी कारोबारियों और निवेशकर्ताओं को संबोधित किया। ऐसा ही एक भाषण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दिया जहां उन्होंने बहुत से मुद्दों पर चर्चा की।
 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इसमें उन्होंने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने सिडनी के आलफोन्स एरिना में लोगों को संबोधित किया। यह आयोजन इंडिया ऑस्ट्रेलिया कम्युनिटी फ़ाउंडेशन (आईएसीएफ़) के बैनर तले भारत सरकार और भारतीय उच्चायोग के सहयोग से किया गया। हालांकि मोदी के ख़िलाफ़ कई लोगों ने आलफोन्स एरिना के बाहर हाथों में तख्‍तियां लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
 
मोदी के भाषण की दस मुख्य बातें- 
 
1. ऑस्ट्रेलिया में बसे आप्रवासी भारतीयों को वीज़ा ऑन अराइवल देने पर भारत सरकार विचार कर रही है।
 
2. भारत और ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट से लेकर लोकतंत्र की समानता का उल्लेख किया और उन्होंने सिडनी की ख़ूबसूरती को भी सराहा।
 
3. कहा पुराने क़ानून खत्म करने में मजा आता है, सर्टिफिकेट को प्रमाणित करने का झंझट दूर किया गया है।
 
4. अपनी सरकार की नई योजनाओं का किया ज़िक्र, स्वच्छता अभियान का भी उल्लेख
किया। 
 
5. 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के ज़रिए भारतीय युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसरौं  की बात की।
 
6. मोदी ने कहा ऑस्ट्रेलिया से सीखें श्रम का सम्मान और देश को स्वच्छता अभियान से जोड़ा।
 
7. भारतीय मूल के लोगों को भारत में शौचालय निर्माण में मदद के लिए दिया न्यौता, और कहा कि वे भारत की छवि में सुधार ला सकते हैं।
 
8. 'जन धन योजना' का ज़िक्र हुआ और भाषण में मोदी ने कहा कि वे 150 दिनों में नतीजा चाहते थे।  
 
9. भाषण में कहा- 'मैं आज़ाद भारत में पैदा होने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। हम आज़ादी के लिए मर तो नहीं सके लेकिन देश के लिए जी तो सकते हैं।'
 
10. भारत को आगे बढ़ते देखने के जताई इच्छा। 
Show comments

कैसे कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संपर्क?

नरेन्द्र मोदी से जुड़ी 7 दिलचस्प बातें, जानकर दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां...

रहस्य से पर्दा हटा, आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों रखते हैं दाढ़ी?

नरेंद्र मोदी की लग्न जन्म कुंडली

Motivational Quotes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन पर पढ़ें 10 प्रेरक विचार

जन्मदिन पर अमित शाह ने बताया, क्या है पीएम मोदी की विशेषता?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की 14 बड़ी बातें, जन्म से प्रधानमंत्री बनने तक...

नरेन्द्र मोदी : सशक्त राष्ट्र निर्माण के स्वप्नदृष्टा

जब मोदी जी के केबिन में आकर अधिकारी ने कहा, मैं आपको नियम नहीं तोड़ने दूंगा

इस वजह से आर्मी में जाने का पीएम मोदी का सपना नहीं हो सका साकार

अगला लेख